लायंस क्लब भीलवाड़ा ने 50 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर
आओ खुशियां बांटे' अभियान के तहत चमनपुरा विद्यालय में आयोजित हुआ 20वां चरण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब भीलवाड़ा ने प्रांतपाल लॉयन रामकिशोर गर्ग द्वारा दिये गये स्लोगन ''आओ खुशियां बांटे'' के तहत अपने 20वें चरण में-सामाजिक दायित्व को निभाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब द्वारा रा.उ.मा.वि. चमनपुरा में जरूरतमंदों छात्र-छात्राओं को 50 स्वेटर वितरण लायंस क्लब भीलवाड़ा के तत्वावधान में क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लायन पवन पंवार और क्लब के भामाशाह लॉयन जेके बागडोदिया के सहयोग से वितरित किया गया। लॉयन विनोद जैन ने जानकारी दी कि जर्सी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लॉयन जे.के. बागडोदिया एवं विशेष अतिथि लायन भवानी शंकर दुदानी का सहयोग रहा। अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट पवन पंवार ने बच्चे को स्वस्थ रहने एवं संस्कारवान बनने के साथ माता-पिता व गुरुजनों की सेवा एवं आदर सम्मान करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने की अपील की तथा नियमित रूप से प्रार्थना करते हुये प्रभु का शुक्रिया अदा करने का संदेश दिया। भामाशाह एवं मुख्य अतिथि लायन जे.के. बागडोदिया ने बच्चों को पढ़ाई की महत्ता के बारे में बताते हुये पढ़ाई से ही सुनहरे भविष्य को निर्माण होने की बात कही तथा मोबाईल का उपयोग कम से कम करने हेतु प्रेरित किया और उन्हें देश का भविष्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता लायन ललित सांखला ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्कूल की सरकारी संपत्ति की सुरक्षित रखने और जिस उद्देश्य से वे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उसी में अपना पूरा ध्यान देने की प्रेरणा दी। स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो देखने लायक थी। स्कूल के प्रिंसिपल ने लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार एवं उपस्थित सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा निःशुल्क स्वेटर वितरण किए जाने से उपस्थित सभी स्कूल स्टाफ एवं बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने तालियाँ बजाकर लायंस क्लब का तहदिल आभार व्यक्त किया। उक्त स्वेटर वितरण कार्यक्रम क्लब के भामाशाहों, सदस्यों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। इस दौरान सभी लायंस सदस्यों व पदाधिकारियों का प्रशंसनीय सहयोग रहा।


Social Plugin