पुर में रैगर समाज की खेल प्रतियोगिताओं का भव्य समापन
समाज में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है :नाथूलाल तरुगरिया
शंभूगढ़ क्रिकेट और बागोलिया कबड्डी में बना विजेता, अतिथियो ने किया विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) समस्त रेगर समाज पुर-भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट एवं मेवाड़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस खेल आयोजन में समाज की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें शंभूगढ़ और बागोलिया की टीमों ने खिताबी जीत दर्ज की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज गुर्जर (पीसीसी सदस्य) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि मोतीलाल सिंघानिया (सांसद प्रत्याशी, भीलवाड़ा), नरेंद्र रेगर (विधायक प्रत्याशी, शाहपुरा), रामेश्वरलाल दबकिया, अखेराम बडोदिया (अधीक्षण अभियंता, नगर निगम), और संतोष सुनारीवाल (तहसीलदार, बनेड़ा) मौजूद रहे। साथ ही ईश्वर कराडिया, बंसीलाल कासोटिया, सोहन भोजपुरिया, नौरतमल डडवाडिया (अध्यक्ष 70 गाँव आमचोखला), डालचंद मुंडोतिया, रतन लाल डडवाडिया, मदन तगाया (सरपंच प्रतिनिधि मोखुंदा) सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाथूलाल तरुगरिया (अध्यक्ष, मेवाड़ रेगर महासभा संस्थान, मातृकुंडिया) ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में नाथूलाल तरुगरिया ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है ताकि समाज की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। वहीं, मोतीलाल सिंघानिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समस्त समस्याओं का समाधान है। हमें अपने महापुरुषों के आदर्शों को पढ़ना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता आए। आयोजन समिति के बबलू सूंकरिया ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट में फाइनल मुकाबला राजश्री भीलवाड़ा और शंभूगढ़ किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें शंभूगढ़ ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कबड्डी में अंतिम मुकाबला बागोलिया और शंभूगढ़ के बीच हुआ, जिसमें बागोलिया की टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन राधेश्याम सुंकरिया ने किया। इस दौरान आयोजन समिति के रतनलाल, सांवर डांगरीवाल, संपत, राजेश जैलिया, अर्जुन, कन्हैया, रामलाल, गोपाल नोगिया, पप्पूलाल तगाया, राकेश तगाया, मुकेश, मदन, राहुल, रंगलाल, सोनू, पवन कासोटिया, सुरेश डडवाडिया, सुरेश डीजे, किशन, भैरु, सांवर आदि सदस्यों ने अपनी सक्रिय सेवाएं दीं।


Social Plugin