Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

जैन मुनि संघ ने अंतर्राष्ट्रीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन के पोस्टर व फार्म का किया विमोचन

 

  

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े सामाजिक संगठन 'दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन' द्वारा इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले परिचय सम्मेलन में मेवाड़ रीजन से अध्यक्ष प्रवीण चौधरी के कुशल नेतृत्व में मुनि श्री 108 शुभसागर तथा सुप्रभात सागर महाराज के करकमलों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवक परिचय सम्मेलन के पोस्टर फार्म का विमोचन किया गया। रीजन सचिव आशीष जैन(सेठी) ने बताया कि जैन समाज के विविध पदाधिकारियों और हाउसिंग जैन मंदिर अध्यक्ष राकेश पाटनी, सचिव निर्मल सरावगी की उपस्थिति में सभी कॉलोनियों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन फार्म भराने के लक्ष्य के साथ आयोजन की भव्य शुरुआत की गई। रीजन अध्यक्ष द्वारा कोषाध्यक्ष राजेंद्र बगड़ा को भीलवाड़ा के सभी जैन मन्दिर प्रांगण में सम्मेलन के फ्लेक्स लगवाने, फार्म उपलब्ध कराने और कोष संबधी समस्त जिम्मेदारी दी गई है। विदित रहे पिछले साल देश भर से इस सम्मेलन में हज़ारों प्रत्याशियों ने अपने बायोडेटा इस सम्मेलन में भेजे थे। और एक बर्ष मे 35 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को सफलता मिली थी। इस वर्ष भी फेडरेशन ने सम्पूर्ण जैन समाज से इस महा आयोजन में अपने सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया है।