Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

श्री भूरालाल शोभागसिंह बाबेल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यरोपण शिविर आयोजित

 

नेत्र रोग पीड़ितों की निःशुल्क जांच एवं उपचार, सैकड़ो लोगों को मिला लाभ विभिन्न संस्थाओं का रहा सहयोग 

 


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)   पीड़ित मानवता की सेवा की भावना से लगाए गए शिविर के शुरू होने से पहले ही सैकड़ो लोग अपने नेत्र संबंधी जांच के लिए पहुंच चुके थे। शिविर शुरू हुआ तो जांच कराने आए प्रत्येक व्यक्ति का पंजीयन कर विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच होने के साथ परामर्श दिया गया। ये नजारा श्रीभूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी के साथ मिलकर रविवार को जिले के सवाईपुर कस्बे में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यरोपण शिविर में दिखाई दिया। लॉयन्स क्लब वेलफेयर ट्रस्ट भीलवाड़ा एवं जीतो लेडिज विंग भीलवाड़ा चेप्टर के सहयोग से सवाईपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में नेत्र सम्बन्धी समस्याओ से पीड़ित लोगों को लाभ मिला। लाभ पाने वाले केवल सवाईपुर के निवासी ही नहीं बल्कि आसपास के दर्जनों छोटे-बड़े गांवों के निवासी भी थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित बाबेल ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ फेको सर्जन डॉ. अंशुल बोरिया एवं उनके सहयोगियों द्वारा रोगियों की जांच कर उपचार किया गया। शिविर में 170 लोगों की नेत्र सम्बन्धी जांच कर परामर्श दिया गया। इनमें से 90 नेत्र रोगियो का ऑपरेशन किया जाएगा। सवाईपुर के समाजसेवी श्याम सुंदर श्रोत्रीय ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन के लिए भर्ती किए जाने वाले रोगियों के लिए भोजन, चश्में, दवाईयां, लैंस, बिस्तर रोगियों को भीलवाड़ा लाने ले जाने की व्यवस्था संस्थाओं द्वारा निःशुल्क की जाएगी। शिविर में आने वाले रोगियों को कोई परेशानी नहीं आए इसके लिए सभी संस्थाओं द्वारा समन्वित भाव से कार्य कर आयोजन को सफल बनाया गया। शिविर की व्यवस्था सुचारू रखने में आयोजक श्रीभूरालाल शोभागसिंह बाबेल चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के अध्यक्ष ललितकुमार बाबेल, सचिव महावीरकुमार बाबेल, संगीता बाबेल, जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल, विकास बाबेल, शिविर प्रभारी नाथुसिंह छाजेड़सोहनसिंह राणावत, लॉयन्स क्लब वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन पंवार, ललित सांखला, भूपेश सांभर, बालकिशन कालिया, कशिश खेतवानी आदि ने सहयोग किया। सवाईपुर के कई समाजसेवी बंधुओं ने भी चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।