Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विधायक अशोक कोठारी ने कुवाड़ा वीर तेजाजी स्थल पर सुनी समस्याए, दिया समाधान का आश्वासन

 

 

 

 

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने कुंवाड़ा खान के समीप स्थित वीर तेजाजी महाराज के पावन स्थल पर पहुंचकर क्षेत्रवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। क्षेत्र वासियों ने तेजाजी के स्थान के पास विश्रांति गृह, भोजशाला चारदीवारी निर्माण करने की साथ ही क्षेत्र वासियों ने पानी बिजली, सड़क निर्माण आदि समस्याओं से अवगत कराया। विधायक कोठारी ने आश्वस्त किया कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जाएगा। विधायक कोठारी ने कार्यक्रम की शुरुआत वीर तेजाजी महाराज के दर्शन एवं आशीर्वाद लेकर की। इसके पश्चात प्रधानमंत्री की पहल एक पेड़ मां के नामश् अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं लगाए गए पौधों के संरक्षण रखरखाव का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस दौरान कुंवाड़ा स्थित वीर तेजाजी मंदिर के ट्रस्टी कालूलाल माली, छोटूलाल माली, प्रहलाद माली, प्रहलाद कीर, दिनेश माली, गोपाल माली, राहुल नायक, ओमप्रकाश जाट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने विधायक कोठारी का स्वागत-अभिनंदन किया। विधायक कोठारी के साथ सत्यनारायण गुग्गड़, चेतन मानसिंहका सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।