भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) एक ओर जहां लोग दिखावे की संस्कृति में महंगे होटलों और रिसॉर्ट में जन्मदिन मनाते हैं, वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा के पुर निवासी पलोड़ परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। परिवार के नन्हे सदस्य नक्ष पलोड़ (सुपुत्र पंकज पलोड़) का पांचवां जन्मोत्सव श्री माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान, नौगांवा स्थित गौशाला में गौ माता को छप्पन भोग लगाकर मनाया गया। ठाकुर जी और उनकी प्रिय गायों के पवित्र परिसर में लगभग 450 गौवंश के लिए विशेष रूप से तैयार यह भोग आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें विभिन्न प्रकार के अनाज से बने लड्डू, पशु आहार, फल, हरी सब्जियां और चारा आदि कुल 5 क्विंटल सामग्री गौ माता को श्रद्धापूर्वक अर्पित की गई। परिवार के सभी सदस्यों और मित्रों ने इस खास आयोजन में शामिल होकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। सादगी और गौ सेवा से भरा यह जन्मोत्सव समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है। इस अनूठे आयोजन में मंदिर ट्रस्ट के मंत्री श्रवण सेन, व्यवस्थापक अजीत सिंह, पुरुषोत्तम दादा, पुजारी दीपक पाराशर, राजेश पलोड़, मनोज पलोड़, राकेश सिंघवी, विजय पलोड़, गोपाल टेलर, गौशाला के कार्मिक और मंदिर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
30 अक्टूबर को गोपाष्टमी पर भव्य आयोजन
जन-जन की आस्था के केंद्र श्री नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि गौ रक्षा और संरक्षण के लिए संस्थान में ऐसे आयोजन होते रहते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 30 अक्टूबर को गोपाष्टमी के उपलक्ष में ट्रस्ट द्वारा इसी प्रकार का भव्य गौ माता को छप्पन भोग लगाया जाएगा, जिसमें गौ माता की विशेष रती और मंदिर की आकर्षक सजावट की जाएगी। संस्थान में वर्तमान में लगभग 450 गायें और बछड़े हैं, जिनसे प्राप्त पंचगव्य (दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर) से रसायनशाला में औषधियां और कई उत्पाद बनाए जाते हैं।


Social Plugin