बेमाली गांव में ''आपका विधायक आपके गांव'' कार्यक्रम के तहत मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना की जन सुनवाई
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना ने आज मांडल विधानसभा क्षेत्र की करेड़ा पंचायत समिति के बेमाली गांव में ''आपका विधायक आपके गांव'' कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई की। भाजपा युवा नेता कमलेश सिंह गुढ़ा ने बताया कि जन सुनवाई को संबोधित करते हुए विधायक भड़ाना ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने। विधायक भड़ाना ने आम जन से स्वदेशी सामग्री अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश को मजबूत बनाने और प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर, विधायक भड़ाना द्वारा संचालित 'उदय ई-मित्र नमो रथ' के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया। जन सुनवाई कार्यक्रम में करेड़ा पंचायत समिति के प्रधान राजेंद्र सरगरा, करेड़ा मंडल अध्यक्ष लादू लाल लुहार, करेड़ा मंडल महामंत्री लहरु लाल गुर्जर, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढ़ा, दही मथा सरपंच प्रभुलाल गुर्जर, अम्बा लाल कुमावत, किशन कीर, हरीश पूनिया, प्रहलाद सेन, कैलाश गुर्जर, लादू सिंह सोलंकी सहित पंचायत समिति के अधिकारी गण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
'


Social Plugin