भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) नट समाज विकास सेवा संस्था मेवाड़ (भीलवाड़ा) द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 सीजन-2 का आयोजन हरणी महादेव मैदान में 24, 25 व 26 अक्टूबर को किया जाएगा। संस्था द्वारा जारी जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में केवल नट, भाट व वादी समाज के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में लीग व नॉकआउट प्रणाली लागू रहेगी। फाइनल मैच 10 ओवरों का होगा, जिसमें पावरप्ले के दौरान 2 ओवर रहेंगे। आयोजक समिति ने बताया कि विजेता टीम को 11,000 तथा उपविजेता टीम को 7,100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टीम एंट्री फीस 3,500 रखी गई है। मैचों में स्ठॅ को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू रहेंगे। खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है तथा अम्पायर का निर्णय अंतिम माना जाएगा। संस्था ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना और समाज में एकता को बढ़ावा देना है।


Social Plugin