Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

शहर विधायक अशोक कोठारी ने किया एमजी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


नवनिर्मित सीसी रोड का किया अवलोकन, आउटडोर पर्ची काउंटर बढ़ाने व माणिक्य नगर की ओर नया गेट खोलने के दिए निर्देश

 भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर विधायक अशोक कुमार कोठारी ने गुरुवार दोपहर महात्मा गांधी चिकित्सालय (एमजीएच) परिसर का औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों को गति दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों, परिजनों और अस्पताल स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश और घोषणाएं कीं। उन्होंने सबसे पहले अस्पताल में विधायक की अनुशंषा पर 1.80 करोड़ की लागत से चल रहे सडक निर्माण कार्यों का जायजा लिया और उनकी गुणवत्ता व प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को असुविधा न हो। विधायक कोठारी ने आउटडोर के विभिन्न विभागों में जाकर उपलब्ध सुविधाओं का फीडबैक लिया, साथ ही निर्माणाधीन मल्टीस्पेशलिटी बिल्डिंग की प्रगति की गहन जानकारी ली और इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने बहिरंग रोगियों की लम्बी कतार को देखते हुए 2 नये पर्ची वितरण काउण्टर बढ़ाने के लिए प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। औचक निरीक्षण के दौरान विधायक कोठारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिनसे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। मरीजों की सुविधा के लिए सबसे बड़ी बात यह रही कि अस्पताल परिसर में माणिक्यनगर रोड स्थित एक और द्वार खोला जाएगा ताकि नेहरू रोड व रोडवेज बस स्टेण्ड आर के. आर सी व्यास कॉलोनी की ओर से आने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो। विधायक कोठारी ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय परिसर में साइकिल स्टैंड के पास स्थित बंद पड़े सुलभ कॉम्प्लेक्स को भी जल्द ही हटा कर अन्यत्र स्थापित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे अस्पताल की विद्युत लाइनें सुरक्षा की दृष्टि से अंडरग्राउंड की जाएंगी और अस्पताल के डीजी सेट को भी अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में मौसमी बीमारियों के कारण अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ को देखते हुए, विधायक कोठारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को समय पर इलाज, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता और जांच सुविधाओं को सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, उन्होंने कहा की वे मल्टीस्पेशलिटी डॉक्टरों के पदों को भरने और नर्सिंग कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए सीधे संबंधित मंत्री से बात करके प्रयास करेंगे। साथ ही, सोनोग्राफी सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त चिकित्सक/तकनीशियन लगाने की डिमांड भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त हृदय रोगियों के लिए कैथलैब व अन्य मशीनरी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफटी फण्ड से कार्य प्रगति पर है। नये भवन की सुपुर्दगी का पत्र तो प्राप्त हो चुका है, शीघ्र ही नवीन भवन को सरकार से मार्गदर्शन लेकर प्रारम्भ किया जायेगा। इसके अलावा मरीजों के लिए प्रतीक्षा हॉल को भी विस्तारित करने के प्रयास किए जाएंगे। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि"एमजीएच अस्पताल सिर्फ भीलवाड़ा का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास कार्यों की रफ्तार और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने विधायक कोठारी को अस्पताल की वर्तमान स्थिति और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक कोठारी ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ सिराज, नर्सिंग प्रभारी मुकुटराज सिंह, नंदगोपाल शर्मा, लक्की ब्यावट, अनिल छाजेड सार्वजनिक निर्माण विभाग के साहिल शर्मा, आर्किटेक्ट विमल सिसोदिया, विधायक कार्यालय से गजेन्द्र सिंह राठौड़, एडवोकेट राघव आचार्य, कमल कोठारी, एडवोकेट अर्पित कोठारी आदि मौजूद रहे।