भीलवाड़ा के कला प्रेमियों और नागरिकों ने दी बधाई, भीलवाड़ा का गौरव राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में दिखेगा
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर की युवा कलाकार दीपिका पाराशर ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी कलाकृति "व्हिस्पर ऑफ द फॉरेस्ट" (Whisper of the Forest) का चयन पूर्वी फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा आयोजित नवम वार्षिक कला आयोजन 2025 (9वां एनुअल आर्ट इवेंट 2025) में प्रदर्शन हेतु किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 6 नवंबर से 8 नवंबर 2025 तक सीतापुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जाएगी। दीपिका की यह पेंटिंग प्रकृति और मनुष्य के गहरे संबंध को दर्शाती है। उनकी कलाकृति में जंगलों की शांत फुसफुसाहट, हरियाली की आत्मीयता और पर्यावरण संरक्षण का सजीव संदेश झलकता है। आयोजक मंडल ने इसे कलात्मक अभिव्यक्ति और विषय की गहराई के लिए सराहा है। इससे पूर्व भी दीपिका पाराशर की कई कलाकृतियां राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की कला प्रदर्शनियों में चयनित एवं पुरस्कृत हो चुकी हैं। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय एवं ऑनलाइन कला प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। दीपिका ने बताया कि "व्हिस्पर ऑफ द फॉरेस्ट" उनके लिए एक भावनात्मक रचना है, जिसमें उन्होंने प्रकृति को एक जीवंत साथी के रूप में प्रस्तुत किया है। उनका मानना है कि कला केवल रंगों का संयोजन नहीं, बल्कि भावनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति है। भीलवाड़ा के कला प्रेमियों और नागरिकों ने दीपिका की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कहा कि दीपिका की यह सफलता शहर के युवा कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।


Social Plugin