भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संघ द्वारा जयपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन के दूसरे दिन राजस्थान के सभी शाखाओं से आए सैकड़ों संघ सदस्यों की उपस्थिति में अगले दो वर्षों के लिए प्रांतीय अध्यक्ष पद पर मोहन सिंह निर्वाचित घोषित हुए। वरिष्ठ कर्मचारी नेता भीलवाड़ा के संजय झा को प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। झा को प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद के साथ उदयपुर जोन के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चिāाौडग़ढ़ तथा भीलवाड़ा जिले का प्रभार भी सौंपा गया है। झा वर्तमान में राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष पद के साथ साथ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला भीलवाड़ा के जिला उपाध्यक्ष पद की ज्मिेदारी भी निर्वहन कर रहे हैं। झा के प्रांतीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति तथा उदयपुर जोन के प्रभार मिलने से कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।


Social Plugin