10 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएनटी समाज का महा-बहिष्कार आंदोलन का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर के आजाद चौक में शुक्रवार को डीएनटी समाज की ओर से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर महा-बहिष्कार सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश पर से लगभग दस हजार महिला पुरुषों ने शिरकत की इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांग नहीं मानती है तो एक नवंबर को राजस्थान के तमाम राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
प्रदेश भर में निवासरत विमुक्त, घुमंतु , अर्ध घुमंतु (डीएनटी) समाज की ओर से 10 सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार प्रदेश में चौथा महा- बहिष्कार आंदोलन का आयोजन भीलवाड़ा शहर के आजाद चौक में हुआ जिसमें देश व प्रदेश से डीएनटी समाज से जुड़े जन प्रतिनिधि ,सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में महिला- पुरुषों ने शिरकत की।
जहा राष्ट्रीय पशुपालक संघ एवं डीएनपी संघर्ष समिति के अध्यक्ष लालजी रायका ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान में सरकारी सूची में लगभग 32 डीएनटी समाज शामिल है जबकि वास्तविक संख्या 50 से अधिक है जिसकी अनुमानित जनसंख्या करीब एक करोड़ 23 लाख है जो राज्य की कुल जनसंख्या की 15% है इसके बावजूद इस समाज की आजादी के बाद प्रशासन ,राजनीतिक, शिक्षा और व्यवसाय में कोई प्रभावी भागीदारी नहीं मिली है इन समाज में कई लोगों के पास तो आवास भी उपलब्ध नहीं है 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह चौथा महा- बहिष्कार आंदोलन है इससे पहले हमने पाली ,जोधपुर और जयपुर में आन्दोलन किया था उसमें भी काफी संख्या में महिला पुरुष आए थे। हमने सरकार को 10 मांगे दी थी उन 10 मांगों के बारे में सरकार अनसुना कर रही है इसीलिए हम आंदोलन की रहा पर हैं सरकार हमारी बातों पर विचार करें अगर सरकार विचार नहीं करेगी तो आगे महा आंदोलन का आयोजन होगा। आने वाले दिनों में महापड़ाव का आयोजन करने के साथी नवंबर माह में राष्ट्रीय राजमार्ग को रोका जाएगा।
डीएनटी समाज की प्रमुख मांगे-
- डीएनटी समाज को अलग से 10% आरक्षण दिया जाए
-पंचायत में 10% हिस्सा दिया जाए
जहा समाज वाले लोग रहते हैं वहां जमीन में पट्टे दिये जाए
- बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था के लिए मॉडल स्कूल हो
- 1000 बच्चों को विदेश में पढ़ाई की व्यवस्था हो
महा- बहिष्कार आंदोलन में राजस्थान घुमंतु अर्ध घुमंतु जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया ,राजस्थान के कोने-कोने से आये डीएनटी समाज के हजारों युवा, महिला- पुरुष और राजनेता मौजूद रहे।
Social Plugin