उच्च शिक्षा मंत्री का बयान , प्रदेश में स्कूल बिल्डिंगों का करवाया जा रहा है अवलोकन , छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी कोई नहीं लिया गया निर्णय
भीलवाड़ा: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व भीलवाड़ा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा रविवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे जहां मांडलगढ़ पंचायत समिति की दौलतपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला स्तरीय हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ की घटना बहुत दुखद घटना है सरकार ने प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों की बिल्डिंगों का भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिये है वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया हमारी प्राथमिकता कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले।
सावन माह की तीज के मौके पर आज प्रदेश भर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में जिला स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे इस बार वर्षा ऋतु में 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे । कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मांडलगढ़ पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों संग बैठक लेकर उपमुख्यमंत्री ने सरकार की फ्लैगशिप योजना धरातल पर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए जहां प्रेस से मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कृषि, चिकित्सा, शिक्षा,रोजगार, महिला शसक्तिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित तमाम क्षेत्रों में काम में कर रही है। वही प्रदेश मे छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पहले बंद थे चुनाव की शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने की थी और कांग्रेस पार्टी ने ही छात्र संघ चुनाव को बंद किया था। अभी हमारा लक्ष्य कॉलेज शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया पर हैं बच्चों को अच्छे शिक्षा देने के लिए हम काम कर रहे हैं वर्तमान में छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
वही झालावाड़ में स्कूल हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि निश्यत रूप से बहुत दुखद घटना है हम सबको उस घटना से दुख है ऐसी घटना आगे नहीं हो इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरी समीक्षा बैठक ली है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , सांसद दुष्यंत सिंह व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर क्षेत्र में गए हैं मुख्यमंत्री हर चीज की मॉनीटरिंग कर रहे हैं जिन अधिकारियों की गलती लही उन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कारवाई करेंगे साथ ही भविष्य में एसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए बड़े स्तर पर मीटिंग रखते हुए कहीं निर्णय लिए गए हैं पहले 15 प्रतिशत मरमत की योजना थी उसको 20 प्रतिशत तक बढ़ाया है एमपी व एमएलए फंड से 20 प्रतिशत हिस्सा स्कूलों के मरम्त व कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है वही एक कमेटी का गठन किया गया है वह कमेटी पूरे राजस्थान में भवनों का अवलोकन कर रिपोर्ट तैयार करेगी। रविवार को हमारे प्रभारी मंत्री सारेजिले में है सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इंजीनियर लगाकर भवनो का भौतिक सत्यापन करें जिसमें कौन-कौन से भवन ऐसे हैं जो भवन गिर सकते हैं या रिपेयरिंग की गुंजाइश है जिससे दोबारा झालावाड़ जैसी घटना सामने नहीं आये वही झालावाड़ स्कूल में स्टाफ के अलावा जिनकी भी लापरवाही होगी उन पर कारवाई होगी। इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक ,भीलवाड़ा जिले के प्रभारी सचिव राजन विशाल, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Social Plugin