Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

जीतो हाउस पहुंचे महासाध्वी कुमुदलताजी,प्रभु पार्श्वनाथ की मंगल आराधना संग दिया धर्म संदेश*


*जीतो हाउस पहुंचे महासाध्वी कुमुदलताजी,प्रभु पार्श्वनाथ की मंगल आराधना संग दिया धर्म संदेश* 

 *महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. का चातुर्मासिक भीलवाड़ा नगर प्रवेश कल सुबह 7 बजे जीतो हाउस से कांचीपुरम तक* 

भीलवाड़ा, 29 जून। श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या श्री कमलावतीजी म.सा. की सुशिष्या अनुष्ठान आराधिका पूज्य महासाध्वी डॉ. श्री कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन चरण आगामी चातुर्मास के लिए रविवार सुबह भीलवाड़ा की धरा पर पड़े तो आस्था व भक्ति से ओतप्रोत श्रावक-श्राविका उमड़ पड़े। सुबह माण्डल से विहार कर अजमेर रोड स्थित श्री जैन दिवाकर धाम में दर्शन करते हुए सुखाड़िया नगर स्थित चौधरी डांगी जीतो हाउस पहुंचे जहां साध्वी मण्डल के सानिध्य में प्रभु पार्श्वनाथ का जाप कर मंगल आराधना की गई। आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति सुभाषनगर के तत्वावधान में होने वाले चातुर्मास के लिए अनुष्ठान आराधिका महासाध्वी डॉ.कुमुदलताजी म.सा.,स्वर साम्राज्ञी महासाध्वी महाप्रज्ञाजी म.सा., वास्तुशिल्पी साध्वी पद्मकीर्तिजी म.सा.,विद्याभिलाषी साध्वी राजकीर्तिजी म.सा. आदि ठाणा का भीलवाड़ा नगर प्रवेश सोमवार सुबह 7 बजे जीतो हाउस से कांचीपुरम आदिनाथ जैन स्थानक तक विहार से होगा। कांचीपुरम में सुबह 9 बजे से महासाध्वी वृन्द के प्रवचन होंगे। महासाध्वी मण्डल का सुभाषनगर स्थानक में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 8 जुलाई को होगा। जीतो हाउस पहुंचने पर महासाध्वी मण्डल द्वारा सर्व मंगल व सुख शांति की कामना से प्रभु प्रार्श्वनाथ का मंगलकारी जाप सम्पन्न कराया गया। इस आयोजन में शामिल होने के लिए जीतो सदस्यों के साथ भीलवाड़ा जैन समाज के हर वर्ग से श्रावक-श्राविकाएं पहुंचे थे। महासाध्वी डॉ. कुमुदलताजी म.सा. ने जीतो हाउस में पहली बार आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत साताकारी स्थान है जहां पॉजीटिव एनर्जी का संचार हो रहा है। प्रभु पार्श्वनाथ की मंगल आराधना ने इस स्थान पर ओर अधिक पवित्र उर्जा का संचार कर दिया है। उन्होंने जीतो द्वारा समाज में शिक्षा के प्रसार, सेवा कार्य एवं आर्थिक समृद्धि बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भीलवाड़ा चातुर्मास की घड़ी नजदीक आ गई है ओर सभी को अधिकाधिक धर्म साधना का लक्ष्य रखते हुए इससे जुड़ना है। समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ावासियों का सौभाग्य है कि उसे पूज्य कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा जैसे साध्वी मण्डल का चातुर्मास प्राप्त हुआ है। उनका सानिध्य शहरवासियों के लिए सुख और सौभाग्य में अभिवृद्धि करेगा। भीलवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन ने कहा कि महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में जिस सुखद आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही उसका जितना लाभ प्राप्त किया जाए कम होगा। जीतो एपेक्स वाइस चेयरमैन एवं चातुर्मास समिति के संयोजक महावीरसिंह चौधरी ने जीतो हाउस परिसर में साध्वी मण्डल का अभिनंदन करते हुए कहा कि भीलवाड़ावासी भाग्यशाली है कि देश के प्रमुख महानगरों में असीम आध्यात्मिक उर्जा का संचार करने वाली महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. का चातुर्मास उन्हें प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जीतो के माध्यम से समाज की उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म मिला है जो आर्थिक मजबूरियों से देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों में उच्च तकनीकी व पेशेवर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। समारोह के प्रारंभ में अनुष्ठान आराधना से पूर्व नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना की गई। संचालन जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के चीफ सैकेट्री मनीष शाह ने किया। समारोह में समारोह में जोधपुर जिला सत्र न्यायाधीश पूरणमल शर्मा,जीतो भीलवाड़ा चैप्टर चेयरमैन मीठालाल सिंघवी, पूर्व चेयरमैन सुशीलकुमार डांगी, आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या, सचिव राजेन्द्र सुराना, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़, कंवरलाल सूरिया, नवरतनमल बम्ब, राजेन्द्र गोखरू, राजेन्द्र पोखरना, मनोहरलाल सूरिया, लेडिज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल, चीफ सैकेट्री अर्चना पाटोदी, वाइस चेयरपर्सन नीतू चौरड़िया, सचिव अमिता बाबेल, पुष्पा गोखरू,मंजू पोखरना,सुनीता झामड़, लाड़ मेहता, अजय जैन, अर्पित चौधरी, सिद्धार्थ अजमेरा, निश्चल जैन, जयकुमार पाटनी, निर्मल गोखरू, ललित दोसी, ललित अजमेरा, प्रदीप सांखला,सुनील नाहर, प्रतीेेेक कावड़िया, पवन जैन, अनिल पाटनी, अनिल चौरड़िया, आशीष भड़कत्या,महावीर कच्छारा,वनिता बाबेल,रजनी सिंघवी,ऋतु चौधरी,प्रमिला गोखरू,सोनल मेहता,सुमन लोढ़ा,पलक भड़कत्या,प्रीति सुराना,निर्मला भड़कत्या,अनुराधा चौधरी सहित सैकड़ो श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। 

 *श्रमण आरोग्यम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच* 

जीतो हाउस में अनुष्ठान आराधिका महासाध्वी डॉ.कुमुदलताजी म.सा. के पावन आगमन के अवसर पर श्रमण आरोग्यम योजना के तहत महासाध्वी मण्डल के सानिध्य में अरिहन्त हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई। श्रमण आरोग्यम कन्वीनर मंजू पोखरना, को-कन्वीनर सुनीता झामड़ आदि की देखरेख में इस दौरान ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व हिमोग्लोबिन की जांच की गई। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। 

 *श्री दिवाकर धाम पहुंच किए पावन स्थल के दर्शन* 

अनुष्ठान आराधिका पूज्य महासाध्वी डॉ. श्री कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा 4 रविवार सुबह माण्डल चौराहा से विहार करके जीतो हाउस पहुंचने से पूर्व अजमेर रोड स्थित श्री जैन दिवाकर धाम पहुंचे। यहां साध्वी वृंद ने संथारा साधिका महासाध्वी चरणप्रज्ञाजी म.सा.के पावन स्थल के दर्शन वंदन किए। यहां प्रार्थना के माध्यम से जिनशासन की भक्ति की गई। महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. ने जैन दिवाकर धाम को साताकारी स्थान बताते हुए निरन्तर धर्म आराधना करते रहने की प्रेरणा दी। महिला मण्डल की लाड़जी मेहता,सुमित्रा बोथरा,शकुन्तला बोहरा आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सुश्रावक प्रकाशचन्द्र बाबेल ने जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. को समर्पित भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री जैन दिवाकर धाम संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, मंत्री राजेन्द्र सामर, वरिष्ठ सुश्रावक सुरेन्द्रसिंह सुराना,मदनलाल सिपानी, मनोज मेहता आदि ने साध्वी मण्डल का स्वागत अभिनंदन किया। विहार यात्रा में बिजयनगर पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना, संग्रामसिंह आंचलिया, पुखराज धमाणी, हेमन्त बाबेल, मनीष सेठी, प्रदीप पारख, गौरव सुराणा सहित भीलवाड़ा,बिजयनगर व गुलाबपुरा के कई श्रावक-श्राविकाओं ने सेवाएं दी।  

 *निलेश कांठेड़* 
मीडिया प्रभारी
आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति,सुभाषनगर,भीलवाड़ा