Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

टोंक जिले मे बजरी के ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत के बाद लोगो मे आक्रोश, प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों से की मारपीट , टोंक एसपी का बयान पुलिस के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ किया जाएगा मुकदमा दर्ज


टोंक जिले मे बजरी के ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत के बाद लोगो मे आक्रोश, प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों से की मारपीट , टोंक एसपी का बयान पुलिस के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ किया जाएगा मुकदमा दर्ज


भीलवाड़ा: टोंक जिले के देवली उपखंड के राजमहल गांव में बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर एक 26 वर्षीय युवक की बजरी के ट्रैक्टर से टक्कर मारने से मौत हो गई गुरुवार को इस मामले मे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया सूचना पर देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर , पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर प्रदर्शनकारियों से समझाइस की जहा ग्रामीणों ओर परिजनों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग रखी जहां गुरुवार को दोपहर तक मामले पर सहमति नहीं बनने पर प्रदर्शन में मौजूद महिलाओं ने पुलिस पर ही हाथापाई शुरू करते हुए मारपीट कर दी इस मामले को लेकर टोंक एसपी विकास सागवान ने कहा कि जिन्होंने कानून को हाथ में लिया ओर महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट की उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 जहां टोंक एसपी विकास सांगवान ने कहा की बुधवार देर शाम देवली उपखंड के राजमहल गांव में बजरी के एक ट्रैक्टर ट्राली ने राजमहल निवासी 26 वर्षीय पप्पू पुत्र कजोड़ गुर्जर को कुचल दिया गया जिससे पप्पू गुर्जर की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने देवली- राजमहल मार्ग  पर जाम लगा कर धरना, प्रदर्शन शुरू किया। ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी के व्यापार से जुड़े ईश्वर मीणा की थी। बजरी ट्रैक्टर होल्डर ईश्वर मीणा व मृतक पप्पू गुर्जर दोनों आपस में दोस्त थे जो पूर्व में सिथ में बजरी का कारोबार करते थे जहां बुधवार शाम मृतक पप्पू गुर्जर ईश्वर मीणा से पैसे की लेनदेन को लेकर ईश्वर मीणा के घर गया था इसी दौरान कुछ विवाद हो गया जब ईश्वर मीणा बजरी से भरा ट्रैक्टर लेकर निकला इसी दौरान मृतक पप्पू गुर्जर ने बजरी से भरे  ट्रैक्टर के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी जिसके कारण वह बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई । गुरुवार को मृतक के परिजन व क्षेत्रवासी सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता व दोषियों पर ठोस कारवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते पर महिलाओं ने हाथापाई व दौड़ा- दौड़ा कर मारपीट की है इस मामले में एसपी विकास सागवान ने कहा कि किसी को कानून में हाथ लेने की इजाजत नहीं है जिन महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट की है उनके खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा वहीं मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। 

गुरुवार शाम तक इस मामले में प्रदर्शनकारियो व प्रशासन के मध्य विभिन्न मांगों को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण  मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है मौके पर ही बर्फ लगाकर शव को सुरक्षित रखा गया।