Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विधानसभा अध्यक्ष का बयान वाप पार्टी रिश्वत मामला भेजा "सदाचार कमेटी" को, गहलोत को आरएसएस की नहीं है समझ, आरएसएस की समझ के लिए गहलोत को एक बार ओर लेना होगा जन्म, जुलाई अंतिम  या अगस्त प्रथम सप्ताह में शुरुआत होगी विधानसभा सत्र की


विधानसभा अध्यक्ष का बयान वाप पार्टी रिश्वत मामला भेजा "सदाचार कमेटी" को, गहलोत को आरएसएस की नहीं है समझ, आरएसएस की समझ के लिए गहलोत को एक बार ओर लेना होगा जन्म, जुलाई अंतिम  या अगस्त प्रथम सप्ताह में शुरुआत होगी विधानसभा सत्र की

 भीलवाड़ा: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को भीलवाड़ा में प्रेस से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने वाप पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल द्वारा सवाल के बदले रिश्वत के मामले की जांच "सदाचार कमेटी" को रैफर की जहा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदाचार कमेटी रिपोर्ट विधानसभा के सदन में रखेगी तब विधानसभा द्वारा वाप पार्टी के खिलाफ क्या कारवाई करनी है वह मसौदा तैयार होगा वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को आरएसएस का कार्यकर्ता बताने पर विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि हा मै निश्चत रूप से आरएसएस का कार्यकर्ता हूं यह मेरे लिए गर्व की बात है बाकी पूर्व मुख्यमंत्री को आरएसएस की समझ नहीं है गहलोत को आरएसएस की शाखा में जाकर घिसाई करने के साथ ही आरएसएस को समझने के लिए एक जन्म ओर लेना पड़ेगा ।

विधानसभा अध्यक्ष प्रोपेसर वासुदेव देवनानी रविवार को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पहुंचने पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू,भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव, सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया।
 स्वागत के बाद विधानसभा अध्यक्ष भीलवाड़ा शहर में स्थित हरीसेवा उदासीन आश्रम मे धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत कि इस दौरान मंहत महामंडलेश्वर हंसाराम आशीर्वाद लिया ।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए विधानसभा की कारवाई शुरू होने को लेकर कहां की विधानसभा सत्र शुरू होने को लेकर अभी तक निर्णय नहीं हुआ सरकार व संसदीय मंत्री से चर्चा करने के बाद तारीख तय होगी लेकिन इतना तो तय है की 23 सितंबर से पहले -पहले विधानसभा सत्र आयोजित होगा क्योकी 6 महीने में सदन का सत्र बुलाना आवश्यक होता है 23 मार्च को सदन का सत्र समाप्त हुआ था । जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में विधानसभा सत्र की शुरुआत हो सकती लेकिन इसकी चर्चा संसदीय कार्य मंत्री व मुख्यमंत्री से चर्चा कर तारीख का निर्धारण करेंगे।

वाप पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल ने सवाल के बदले रिश्वत ली है उस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव ने कहा कि 3 वर्ष से ज्यादा किसी को सजा होती है तो उनकी विधानसभा के सदस्य के पद से सदस्यता समाप्त होती है यह सुप्रीम कोर्ट व चुनाव आयोग निर्देश है इसी तहत हमने हाडौती क्षेत्र के विधायक कंवरलाल मीणा के खिलाफ कारवाई की है वाप पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत का मामला है यह मामला मेरे संज्ञान में आते ही हमने सबसे पहले इस मामले को "सदाचार कमेटी" मे रेफर कर दिया हैं। सदाचार कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इसको विधानसभा के सदन में रखा जाएगा सदन जो निर्णय करेगा उसके अनुसार वाप पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल पर कारवाई होगी। विधायक पर कानूनी कारवाई पुलिस व एसीबी कर रही है सदन की ओर से कारवाई सदन शुरू होने के दौरान होगी। इस कमेटी की रिपोर्ट जल्द से जल्द आ जाएगी और विधानसभा के इसी सत्र में रखी जाएगी।

वही हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बयान दिया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष को आरएसएस का कार्यकर्ता बताया जहां गहलोत के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बातों को उनका केंद्रीय नेतृत्व और राजस्थान मे उनकी पार्टी के पदाधिकारी भी महत्व नहीं देते । मैं भी गहलोत के भाषण व बयान बाजी पर संज्ञान नहीं लेता हूं बाकी पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझे आरएसएस का बताया तो मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि मैं आरएसएस का हूं । इसका मुझे गर्व है मेने संस्कार आरएसएस  से लिये हैं पूर्व मुख्यमंत्री को आर एस एस की समझ नहीं है आरएसएस को समझने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को एक जन्म ओर लेना पड़ेगा । गहलोत आर एस एस की शाखा में जाए साल - दौ- साल रहे घिसाई हो, तब जाकर गहलोत को आर एस एस समझ में आएगा । जो पूर्व मुख्यमंत्री बातें कर रहे हैं वह अपने दल पर करें हमारे दल में संगठन विधानसभा तय करती है उनकी इस प्रकार के धारणा क्यों क्यों है यह मुझे भी पता नहीं। लेकिन अशोक गहलोत के वक्तव्य को कोई भी महत्व नही देता है गहलोत के पास संघ की समझ नहीं है आरएसएस एक राष्ट्रभक्त और सांस्कृतिक संगठन है जो संस्कारवान व्यक्तित्व तैयार कर्ता है ओर उन संस्कारों को लेकर व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता है।