चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ज्वेलर्स के साथ सोने ,चादी के गहने व पांच लाख रूपये की नगदी व मोबाईल फोन लुट का किया खुलासा।
भीलवाड़ा: चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोड़गढ़ थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को रावतभाटा निवासी ज्वेलर्स के साथ हुई सोने -चादी के गहने सहित पाच लाख रूपये एव मोबाईल फोन को लुट का खुलासा किया है । जहा घटना शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
जहां चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि 17 अप्रैल को रावतभाटा निवासी परेश सोनी पुत्र हरिदास सोनी अपनी सिगोली कस्बे मे स्थित भावना ज्वैलर्स की दुकान बंद कर मोटर साईकिल पर अपने घर रावतभाटा जा रहा था । इसी दौरान श्रीपुरा से आगे उनकी मोटरसाईकिल को चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रोड पर धक्का मारकर गिरा दिया तथा उसके साथ मारपीट व लुटपाट कर सोने चादी के गहने व पांच लाख रूपये नगद एव मोबाईल फोन को लुटकर लेकर चले जाने का मामला भैंसरोड़गढ़ पुलिस थाने में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया ।
जहां मामले की गभ्भीरता को देखते हुए चितौड़गढ़ एसपी ने रावतभाटा एएसपीभगवत सिह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद मीना के सुपरविजन में भैंसरोड़गढ़ थानाधिकारी लक्ष्मीचन्द वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जहां टीम ने लगातार प्रयास कर साईबर सैल के कानि. रामावतार व रामनरेश की टीम की तकनिकी सहायता के आधार पर अज्ञात बदमाशों का पता लगा कर आरोपी बेगूं थाने के मण्डावरी निवासी दिलीप कन्जर पुत्र शम्भु लाल कन्जर को बापर्दा वहीं बेगूं थाने के ही निवासी राजू मेवाडा पुत्र मनोहर लाल मेवाडा व एमपी के नीमच जिले के धनगाव थाना सिगोली निवासी बबलु चौधरी पुत्र बन्शीलाल मेवाडा को गिरफतार किया।
Social Plugin