Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

बीसलपुर बांध से इस सीजन में स्टोरेज से डबल से ज्यादा पानी की हुई निकासी


बीसलपुर बांध से इस सीजन में स्टोरेज से डबल से ज्यादा पानी की हुई निकासी


भीलवाड़ा: टोंक जिले में स्थित अजमेर, टोंक, ब्यावर ओर जयपुर जिले की प्यास बुझाने वाले प्रमुख बिसलपुर बांध ने इस बार वर्षा ऋतु में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है जहां बांध बनने के बाद पहली बार जुलाई माह से पानी की निकासी शुरूआत हुई थी जो अनवरत जारी है जहां बिसलपुर बांध में पानी स्टोरेज की कैपेसिटी 38.703 टीमसी है उसके मुकाबला बांध से डबल से ज्यादा  78.97 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है वहीं शनिवार को भी बिसलपुर बांध के 8 गेट खोलकर 1लाख 32 हजार 220 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।

टोंक जिले के बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने से इस सीजन में पहली बार शनिवार सुबह 7 बजे से आठ गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इन गेटों से प्रति सेकेंड 96 हजार 160 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी जिसे 10 बजे बढ़ाकर 1लाख 32 हजार 220 क्यूसेक कर दिया गया इसी के साथ अब बनास नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वही प्रशासन ने बनास नदी वाले रास्तो पर बैरिकेट लगाकर आने-जाने पर रोक लगा दी है ।

जहां बीसलपुर बांध परियोजना के एसी (अधीक्षण अभियंता) प्रहलाद राय खोईवाल ने कहा कि इस बार प्रदेश भर में मानसून सक्रिय रहा हमारे को भी मानसून की अच्छी शुरुआत से बिसलपुर बांध भरने की बड़ी उम्मीद थी वह उम्मीद इस बार पूरी हुई है जहां बांध से 24 जुलाई को एक गेट खोलकर पानी की निकासी की शुरुआत की थी जैसे-जैसे बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होती गई उसी प्रकार बांध से पानी के निकासी के गेटों की संख्या भी बढ़ाई गई । बीसलपुर बांध में जल स्टोरेज की कैपेसिटी (भराव क्षमता) 38.703 टीएमसी है जहां 24 जुलाई से शनिवार शाम 5 बजे तक 78.97 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है यानी बिसलपुर बांध में पानी भराव क्षमता की जितनी कैपेसिटी है उससे डबल से ज्यादा पानी 24 जुलाई से शनिवार तक निकासी हो चुकी है बिसलपुर बांध के भराव क्षेत्र राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बांध में पानी की लगातार आवक बढ़ रही है । बीसलपुर बांध से 24 जुलाई के दिन एक गेट खोलकर पानी की निकासी की शुरुआत की थी जहां जैसे-जैसे कैचमेंट एरिया में बारिश होती गई उसी प्रकार पानी की निकासी के गेटों की संख्या बढ़ाई गई जहां बांध के एसी ने कहा कि बिसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार जुलाई माह पुरा भर गया था इसी कारण यह बांध के इतिहास में पहली बार जुलाई माह से गेट खोलकर पानी की निकासी की शुरुआत की थी जहां बांध में स्टोरेज से डबल से ज्यादा पानी की निकासी हो चुकी है बीते दौ दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार सुबह 10 बजे बांध के 8 गेट खोलकर बांध से 1 लाख 32 हजार 220 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है अब बांध का जल स्तर 315.50 आर एल मीटर मेंटेन कर 8 गेट से बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही है। बांध के 4 गेट को 3-3 मीटर उचाई तक खोला गया है वही 4 गेटो को 2-2 मीटर उचाई तक खोला गया है जिसके चलते बिसलपुर बांध के नीचे के एरिये में बनास नदी में उफान आ गयी है ।


गेट नंबर 7 से 14 तक खोल रखा है- बिसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 38.703 TMC के मुकाबले 78.97 टीएमसी से ज्यादा पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है। यानि इस सीजन में कुल पानी की भराव क्षमता से दौगुने से भी ज्यादा पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है। गेट नंबर 7 व 8 ओर 13- 14 को दो-दो मीटर, वह 9, 10 और 11,13 को तीन-तीन मीटर खोला रखा है। 

अब तक आठ बार हुआ बीसलपुर बांध ओवरफ्लो -बीसलपुर बांध बनने के बाद अब तक आठ बार ओवरफ्लो हो चुका है बांध का निर्माण वर्ष 1999 में हुआ था और पहली बार वर्ष 2004 में ओवरफ्लो हुआ था लेकिन जुलाई माह में प्रथम बार इस बार ओवरफ्लो हुआ है।

बांध में कब-कब कितने पानी की  निकासी की गई- बिसलपुर बांध बनने के बाद वर्ष 2004 में पहली बार ओवरफ्लो हुआ था।

 -वर्ष 2004 में 26.18 टीएमसी

 -वर्ष 2006 में 43.02 टीएमसी

 -वर्ष 2014 में 11.20 टीएमसी

 -वर्ष 2016 में 134. 23 टीएमसी

-- वर्ष 2019 में 93.60 टीएमसी 

-वर्ष 2022 में 13 टीएमसी

-- वर्ष 2024 में 31.43 टीएमसी

-- वर्ष 2025 में शनिवार शाम तक 78.97 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है जहां बीसलपुर बांध आठ बार हुए ओवरफ्लो में सबसे ज्यादा वर्ष 2016 में 134.23 टीएमसी पानी की निकासी की गई जो बांध की कुल भराव क्षमता यानी कैपेसिटी से साढ़े तीन गुना ज्यादा पानी डिस्चार्ज किया गया था