अपनों के बीच दर्द जानने पहुंचे विधायक गोपाल खंडेलवाल, किसानों को राहत का दिलाया भरोसा
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश के बाद खरीफ की फसलों में खराबे की स्थिति जानने किसानों के बीच खलियान में पहुंचे इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार आपके साथ है हम मुख्यमंत्री जी से मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर मांग रखेंगे मुझे पुरा भरोसा है कि प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसान की हर परेशानी का समाधान करते आए हैं और इस बार भी करेंगे ।
भीलवाड़ा जिले सहित मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी मौसम विभाग की चेतावनी का असर देखने को मिला जहां बीते दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश के बाद किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ बोई गई खरीफ की फसल के रूप में मूंग, उड़द , तिल, ग्वार, मक्का बाजार सहित सब्जियों और कई तरह की फसलों में नुकसान हुआ है जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है ऐसे में भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल जयपुर से तुरंत अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां विधानसभा क्षेत्र के खाचरोल गांव में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का ट्रैक्टर पर बैठकर दौरा किया इस दौरान विधायक किसानों के बीच पहुंचकर किसानों को नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवाने के साथ ही मुआवजा देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में शासन प्रशासन आपके साथ है मैं आपका जन सेवक हूं सदैव जनता के लिए समर्पित रहता हूं क्योंकि मैं भी किसान का बेटा हूं और किसान की पीड़ा समझता हूं मुझे भरोसा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अतिवृष्टि से जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई जरूर करेंगे।
Social Plugin