Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

बेटियों को आत्मरक्षा ओर आत्मविश्वास के प्रति सशक्त बनाने के लिए जूडो प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन 




भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में खेलो इंडिया के तत्वाधान में बेटियों को आत्मरक्षा और आत्मविश्वास के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर संभाग स्तरीय महिला जुड़ो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस जूडो प्रतियोगिता में बेटियो का बेटियों से मुकाबला हो रहा है इस रोचक मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में भीलवाड़ा शहर वासी पहुंचे हैं और मैच के दौरान बेटियों का हौसला बुलंद कर रहे हैं।

खेलो इंडिया के तत्वाधान भीलवाड़ा जिला जूडो संघ की ओर से भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में संभाग स्तरीय "अस्मिता जूडो सिटी लीग 2025" प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भीलवाड़ा के पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी , जिला जूडो संघ के अध्यक्ष गिरिराज चौबे, सचिव चेतन चौबे ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर किया इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ी ही अलग-अलग भार वर्ग में भाग ले रही है।

 जहां जिला जूडो संघ के सचिन चेतन चौबे ने कहा कि इस प्रतियोगिता का करवाने का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को जूडो खेल के प्रति जागरूक करना वह उनको आत्मरक्षा व आत्मविश्वास के प्रति सशक्त मानना है इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 200 बालिकाएं प्रतियोगिता में भाग ले रही है प्रतियोगिता के दौरान दर्शन बेटियों का हुनर और हौसला देखकर अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं।

जहां प्रतियोगिता की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चियों ने वेट कैटेगरी के अनुसार प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है यह संभाग स्तर पर आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता में 30 अलग-अलग वेट केटेगरी का वर्गीकरण किया गया है बेटियां भी बेटों से कम नहीं है यह जानकर राजस्थान सरकार व भारत सरकार बच्चियों को मोटिवेशन कर रही है और निश्चित रूप से बच्चिया आगे बढ़ रही है अभी यहां की बच्ची ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर आई है ।

 वही इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हिमांशी बिश्नोई मैं कहा कि हाल ही में मैंने उत्तराखंड मैं आयोजित हुई जुड़ो  प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत हासिल किया है मै दुसरी बहनों से यह कहना चाहती हू की पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना उज्जवल भविष्य बनाएं अब मैं भविष्य में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है।