मौसम का बदला मिजाज, भीलवाड़ा शहर में 30 मिनट तक हुई मुसलाधार बारिश
भीलवाड़ा: मौसम विभाग की चेतावनी का असर गुरुवार को भीलवाड़ा जिले में देखने को मिला जहां शाम 4:00 बजे से 4:30 बजे तक भीलवाड़ा जिले में मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है ।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कहीं जिलों में आंधी , तूफान व बारिश की चेतावनी दी थी जिसका असर गुरुवार को वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले में भी देखने को मिला जहां दिनभर उमस के बाद शाम 4:00 बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ जहां 4:00 से 5:00 तक एक घंटा कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण शहर की सड़क दरियां बन गई वहीं एक घंटे तक बारिश होने के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है साथ ही शहर के नालों की सफाई नहीं होने के कारण सड़कों के बाहर पानी बहने लग गया है।
भीलवाड़ा जिले में दिनभर उमस के बाद शाम को भीलवाड़ा ,आसींद, माण्डल , रायला , गुलाबपुरा शाहपुरा क्षेत्र में 30 मिनट से 1 घंटे तक बारिश हुई इसके कारण मौसम ठंडा हो गया वहीं किसानों ने खरीफ की फसल की जुताई भी शुरू कर दी है जहां कुछ किसान तो इस बारिश के बाद अब कपास की फसल की बुवाई कर देंगे।
Social Plugin