मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह का बयान- जिन लोगों ने सिंदूर पुछने का काम किया उसको प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेवा ने किया साफ।
भीलवाड़ा: मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी महेंद्र सिंह गुरुवार को भीलवाड़ा पहुंचे जहा भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के राजनेताओं , पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । स्वागत के बाद महेंद्र सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का ध्यान रखती है । आज के दौर मे भाजपा का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है । पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हुए हमले का भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान में नौ जगह बदला लिया है जिसकी पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। वहीं जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों के माथे से सिंदूर पुछने का काम किया उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने साफ किया है।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी महेंद्र सिंह ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि पूरे भारत के अंदर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता समान रूप से काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श को लेकर आगे चलते रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ओर सब का प्रयास इसी मूल मंत्र के साथ पूरे भारत में हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। उसी का परिणाम से आज हर जगह हमें सफलता मिल रही है । पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जो हमला किया है उसको लेकर भारतीय सेना के जवानों को मै नमन करता हूं अभिनंदन करता हू। प्रधानमंत्री का नेतृत्व अद्भभुद्ध है। पूरे भारत की जनता मे खुशी का माहौल्ल है हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है मैं समझता हूं कि इससे बड़ा दिन भारत के लिए नहीं हो सकता है ।जिन आतकियों ने नापाक हरकत की थी उनको प्रधानमंत्री व भारतीय सेवा ने माकुल जवाब दिया है।
पिछले कुछ वर्षों से सेना से सबूत मांगे जाते हैं जिस पर मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कहा कि पूरा भारत एक जुट है सभी राजनीतिक दल भारत सरकार के साथ खड़े हैं सभी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं भारत की सेना पूरी ताकत के साथ माकुल जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से कहा था वो सेना ने करके दिखाया है ऑपरेशन सिंदूर इसका नाम रखा
ऑपरेशन सिंधु नाम इसलिए रखा है क्योंकि अद्भुत है। सिंदूर मान- सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है । सिंदूर आत्म बल का प्रतीक है सिंदूर के कई मायने निकाले जाते हैं आदरणीय प्रधानमंत्री का चिंतन व विचार भी अद्भुत है जिन लोगों ने सिंदूर पुछने की कोशिश की थी उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने साफ किया है । आगे भी कहा गया कि ऐसी कोई हरकत की जाएगी तो उसको पुरजोर तरीके से जवाब दिया जाएगा । योगी को आगे किस रूप में देखते हो जिस सवाल पर कहा की भारतीय जनता पार्टी का हर कार्य कर्ता सम्मान दृष्टि से है जिनको जो अवसर मिलेगा उस रूप में वह काम करता है आगे बढ़ेगा। इस दौरान पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद जोशी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट- महेंद्र सिंह
प्रदेश प्रभारी भाजपा, मध्य प्रदेश
Social Plugin