Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

श्रद्धेय मुनि आदित्य सागर ने किया राधाकृष्ण बस्ती विराट हिन्दू सम्मेलन का पोस्टर का विमोचन






भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राधा कृष्ण बस्ती द्वारा आयोजित किए जा रहे विराट हिन्दू सम्मेलन का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम श्रद्धेय मुनि आदित्य सागर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। आयोजन के सहसंयोजक अमित काबरा ने बताया कि कृषि उपज मंडी रोड स्थित जैन मंदिर परिसर में आचार्याे, मुनियो के साथ ही लगभग 500 से अधिक धर्मप्रेमी श्रावकों की गरिमामयी उपस्थिति में पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुनि आदित्य सागर ने अपने उद्बोधन में विराट हिन्दू सम्मेलन को सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं सनातन मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रभाव को मजबूती मिलती है, तत्पश्चात राधाकृष्ण बस्ती आयोजन संयोजक गोपाल वैष्णव ने सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 1 फरवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन के अंतर्गत केसरिया वाहन रैली, भव्य शोभा यात्रा, हिन्दू महासभा एवं समरसता भोज रहेगा जिसमे अधिक से अधिक लोगों के सहभागी बनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन, वैभव बिंदल, किरण सेठी, मनोज दाधीच, मनोहर अजमेरा, नरेंद्र टाँक, श्रीमती किरण सेठी सहित सैकड़ो बाल कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मंगलाचरण एवं आशीर्वचन के साथ हुआ।