चारागाह विकास- जल संरक्षण व रसायन मुक्त खेती को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन आरएसएस के भैया जी जोशी करेंगे किसानों ओर पशुपालकों को करेगे मोटिवेट
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर 30 व 31 अगस्त को प्रदेश भर में चारागाह विकास- जल संरक्षण और रसायन मुक्त खेती के लिए "सुरभी विहार चारागाह रक्षण अभियान" को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा इस कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग 700 की संख्या में किसान,पशुपालक व सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयो को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया जी जोशी उद्बोधन देकर चारागाह विकास, जल संरक्षण व रसायन मुक्त खेती को लेकर मोटिवेट करेंगे ।
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर 30 व 31 अगस्त को स्वरूपगंज रीको ग्रोथ सेंटर में स्थित आरसीएम वर्ल्ड कैंपस में चारागाह विकास- जल संरक्षण और प्राकृतिक खेती पर केंद्रित दो दिवसीय " सुरभी विहार चारागाह रक्षण अभियान" के तहत कार्यशाला का आयोजन होगा इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सर कार्यवाहक भैया जी जोशी प्रदेश भर से आये किसानों, पशुपालकों और सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारीयो के साथ ही राज्य भर से आये पर्यावरण संरक्षण , ग्राम विकास गौ सेवा और भारतीय किसान संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ भीलवाड़ा जिले के 100 से अधिक गांवो की चरागाह समिति के पदाधिकारी को चारागाह विकास के लिए विकास सूत्र देंगे ।
वही एफईएस राजस्थान के हेड शांतनुराय सिन्हा ने कहा कि भीलवाड़ा के साथ ही प्रदेश भर में चरागाह को विकसित कर जैव विविधता समृद्ध की जा सकती है चारागाह में चारे की विभिन्न किस्मो के बीजों की बुवाई से पशुधन समृद्धि का व्यापक आधार तैयार हो जाता है चारागाह में बनी चैक डेम, कन्टूर, एनिकक जल व मृदा संरक्षण को बढ़ावा देते हैं प्रदेश भर में कुल 16 लाख हैक्टेयर भूमि चारागाह के लिए आरक्षित है इसमें से भीलवाड़ा जिले में एक लाख 16 हजार भूमि सभी गांवो में चारागाह भूमि के नाम पर आवंटित है इस भूमि में अगर चारागाह का विकास होगा तो भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश में पर्यावरण समृद्ध होने के साथ ही पशुधन का विकास होगा।
इस दौ दिवसीय अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया जी जोशी उद्बोधन देंगे जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक डॉक्टर शंकर माली ने कहा कि भैया जी जोशी भीलवाड़ा में दौ दिवसीय कार्यशाला मे मुख्य वक्ता होंगे जिसमे प्रदेश भर से आए किसानों, पशुपालकों व स्वयंसेवी संगठनों के लोगों को भावनात्मक रूप से जैविक खेती करने के साथ ही गाय पालन व प्रकृति के संवर्धन को लेकर उपदेश देंकर चारागाह विकास व जल संरक्षण को लेकर इच्छा शक्ति उत्पन्न करेंगे ।
बाईट- डॉ शंकर माली
प्रांत कार्यवाहक आर एस एस
जहां पर्यावरण प्रेमी त्रिलोक चंद छाबड़ा ने कार्यशाला को लेकर कहा कि इस दौ दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जो प्रदेश भर मे चारागाह भूमि बंजर पड़ी हुई है उनको विकसित करके अच्छी घास पैदा करनी है जिससे काफी संख्या में जानवर वहां अपना पेट भर सके वही चारागाह भूमि में गड्ढे खुदवाने है जिससे भूमिगत जल स्रोतों में वाटर लेवल बढ़ेगा साथ ही अधिक पशुपालन होने से किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी वहीं गायों के खाद से रसायन मुक्त खेती का उत्पादन होगा जिससे गांव के लोग जहर खाने से बचेंगे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया जी जोशी का उद्धभोदन होंगा जिसमे राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र से आए किसान, पशुपालक व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भाग लेगे चारागाह विकास की शुरुआत भीलवाड़ा से हो रही है धीरे-धीरे राजस्थान भर में चरागाह का डवलप किया जाएगा। इस दौरान आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक डॉक्टर शंकर माली, महेश नवाल व विनोद मेलाना मौजूद रहे।
बाईट- त्रिलोक चंद छाबड़ा
पर्यावरण प्रेमी
Social Plugin