कांग्रेस के युवा राजनेता ईश्वर गुर्जर पैदल धार्मिक यात्रा पर, पैतृक गांव से सवाई भोज के लिए जा रही है धार्मिक यात्रा, पैदल धार्मिक यात्रा का जगह-जगह हो रहा है भव्य स्वागत
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की करेड़ा पंचायत समिति की गोवर्धनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के रहने वाले कांग्रेस के युवा राजनेता ,अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सचिव के साथ ही ब्लैक ग्रेनाइट एसोसिएशन के सचिव ईश्वर गुर्जर अपने पैतृक गांव करेड़ा पंचायत समिति के गोवर्धनपुरा गांव के कागसा का बाडिया गांव से आसींद विधानसभा क्षेत्र में स्थित अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर तक पैदल धार्मिक यात्रा पर है जहां कांग्रेस के युवा राजनेता भगवान श्री देवनारायण जी के लीलाघर घोड़े के 1111वे अवतरण दिवस भादवी छठ के शुभ अवसर पर ईश्वर गुर्जर अपने पैतृक गांव कागसा का बाडिया गांव के पास स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल गरवा का देवरा देवनारायण मंदिर से वैदिक मंत्रोचार के साथ बुधवार सुबह 7:00 बजे शुभ मुहूर्त में हजारों युवा साथियों के साथ पैदल रवाना हुए जहां सभी के हाथों में भगवान देवनारायण का ध्वज गले में दुपट्टा और देवनारायण के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए जहां ईश्वर गुर्जर का सुलिया गांव में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने जगह-जगह मुह मीठा करवा कर माला पहनाते हुए भव्य स्वागत किया जैसे-जैसे धार्मिक यात्रा आगे बढ़ती गई उसी प्रकार यात्रा में यात्रियो का कारवां भी बढ़ता गया यात्रा रघुनाथपुरा गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों की ओर से बहुत-बहुत स्वागत किया गयाऔर यह धार्मिक यात्रा अंतरराष्ट्रीय सवाईभोज मंदिर पर पहुंचने पर भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर देश व प्रदेश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की जाएगी।


Social Plugin