सीएम का SI भर्ती रद्द होने पर बयान , बड़े मगरमच्छ भी जल्द पकड़े जाएंगे, राजस्थान को बनाएंगे बिजली बेचने वाला प्रदेश
भीलवाड़ा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह क्षेत्र के प्रवास पर रहे जंहा उन्होंने "हरियालो राजस्थान" के व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सिंदूर के पौधे का रोपण किया इस दौरान एक साथ 60 हजार पौधे लगाए गए मुख्यमंत्री के साथ जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे । जहां सीएम ने टोडारायसिंह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में जनता से किया अपना हर वादा पूरा किया है डेढ़ साल के दौरान हमने वह काम किये है जो पिछली सरकार पांच साल में नही कर सकी वही मुख्यमंत्री ने
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मै यह तो नही कह सकता कि मै आलू से सोना बना सकता हु लेकिन मै कह सकता हूं कि किसान के लिए पानी होगा तो किसान धरती से सोना उगा सकता है । किसान को हम अन्नदाता ओर ऊर्जा दाता भी बनाएंगे हम बिजली खरीदने वाला प्रदेश नही बिजली बेचने वाला प्रदेश राजस्थान को बनाएंगे ।
मुख्यमंत्री बोले हमने युवाओ से जो वादा किया वह निभाया :-
टोडारायसिंह की सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल ने संबोधन की शुरुआत भारत माता ,डिग्गी कल्याण ,गढ़ के बालाजी के जयकारे के साथ कि जहां सीएम ने कहा कि युवाओ को कोंग्रेस की पिछली सरकार ने जो धोखा दिया है हम किसी को छोड़ने वाले नही है SI परीक्षा पर कोर्ट ने फैसला दिया है हमने SI भर्ती पर SIT का गठन किया वह बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री के PCO तक पंहुच गए है आपने देखा हाई कोर्ट से निर्णय आया.युवाओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है,उन्हें दुबारा से अच्छि तैयारी करनी चाहिये.हम लगातार भर्तियां निकाल रहे हैं.आपने देखा कि जिन लोगों ने फर्जी दिव्यांग बन नौकरियां हांसिल की थी उन्हें भी हमने पकड़ा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी आवश्यकता पानी और बिजली की होती है आज टोडारायसिंह की पावन धरा पर आने का अवसर दिया हरियालो राजस्थान महज नारा नही हम राजस्थान को हरियालो बनाना चाहते है अबकी बार 11 करोड़ से ज्यादा पोधो का लक्ष्य हमने पूरा किया है हमने दो सालों में साढ़े 18 करोड़ पौधे लगा दिए है वही पांच सालों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है एक पेड़ मां के नाम क्यो की मा की ममता जैसा कोई नही हो मै आव्हान करता हु की आप सभी एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाएं आपका लगाया एक पौधा किसी को छाया देगा ,किसी को फल देगा हम पहाड़ो को भी पूजते है तो पेड़ को भी पूजते है ।मेने हेलीकॉप्टर से देखा लोग पौधे लगा रहे है हरे भरे पहाड़ है बीसलपुर बांध है और भोले नाथ का स्थान है में कहता हूं कि पर्यावरण ठीक होगा तो बरसात भी अच्छी होगी हमने सरकार में आते ही जनता से वादा किया था हमे लगा पानी सबसे बड़ी जरूरत हो हमने इसके लिए योजनाओ पर काम किया है "रामसेतु लिंक परियोजना" सहित कई योजनाओं पर कार्य किया है ।
Social Plugin