Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

अवैध संबंध के चलते पत्नि के साथ मिलकर प्रेमी बैंक कैशियर ने इंजीनियर पति की कि हत्या  

अवैध संबंध के चलते पत्नि के साथ मिलकर प्रेमी बैंक कैशियर ने इंजीनियर पति की कि हत्या  


भीलवाड़ा: चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा सदर व कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध संबंध के चलते आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या के मामले में 24 घंटे के अन्दर आरोपी इंडियन बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर इंजीनियर पति की हत्या कर वारदात को छिपाने के लिए लाश को कुएं में डाल दिया था।
 जहां चितौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के दातडा बांध निवासी प्रार्थी लादुलाल बलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसका पुत्र मोतीलाल, उसकी बहू सोनिया के साथ पिछले ढ़ाई साल से निम्बाहेडा में दोनो पति -पत्नी किराये के मकान में रहते है। जहां लडका मोतीलाल RUDIP कम्पनी में इंजिनियर का कार्य करता है।  14 मई की रात्रि 08.30 बजे बहू ने ससुर फोनकर बताया कि उनके पति फोन नही उठा रहे है। फिर मृतक के पिता लादूलाल ने भी पुत्र मोतीलाल को फोन किया तो मोतीलाल ने फोन नहीं उठाया। तब दाता बांध गांव से लादुलाल व उसका पुत्र मिश्रीलाल व रिश्तेदार निम्बाहेडा पहुंचे ओर निंबाहेड़ा पुलिस थाने पर जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी इस दौरान मृतक के पिता व परिजनों ने भी काफी तलाश की, परन्तु कोई पता नहीं चला। सुबह सभी लोग आस-पास क्षेत्र में तलाश कर रहे थे, तब एक कुएं के पास खून के निशान देखे उस दौरान लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो लाल टीशर्ट पहने हुए युवक अन्दर गिरा हुआ नजर आया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व कुएं से ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया जहां मृतक के सिर के पीछे गहरा घाव व पीठ पर चोटों के निशान के साथ ही हाथ की कोहनी पर कट का निशान मिला। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा इंजीनियर युवक की हत्या कर लाश कुएं में डालने का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

 जहा इंजीनियर की हत्या की घटना को गंभीरता को देखते हुए चित्तौड़गढ़ एएसपी सरिता सिंह व निम्बाहेडा डीएसपी बद्रीलाल राव के सुपरविजन में निम्बाहेडा कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ,निम्बाहेडा सदर थानाधिकारी सजंय शर्मा व साइबर सेल की विशेष टीम का गठन किया।पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा हत्या कर लाश कुंए में डालने वाले संदिग्ध अपराधियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की जहां पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियो व संदिग्ध लोगो से जानकारी प्राप्त कर मृतक के मोबाईल फोन, नम्बर व अन्य संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण कर टेक्नीकल साक्ष्यों व घटनास्थल पर मौजूद भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने संदिग्ध करौली जिले के श्री महावीर जी थाना क्षेत्र के बैंक कैशियर 32 वर्षीय वीरसिंह मीणा पुत्र करनसिंह मीणा को हिरासत में लेकर पुछताछ की गयी । जहां पुलिस ने हत्या का मास्टर माईन्ड बैंक कैशियर वीरसिंह मीणा व मृतक इंजीनियर की पत्नी प्रेमिका सोनिया के साथ मिलकर अवैध संबंध के चलते प्रेमिका व आरोपी ने 14 मई को सुनसान स्थान पर ले जाकर हत्या की वारदात कबुल की। जिस पर आरोपी वीरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस मृतक इंजीनियर की पत्नी प्रेमिका के बारे में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 प्रकरण में आरोपी वीरसिंह मीणा पुत्र करनसिंह मीणा व मृतक मोतीलाल मेघवंशी की पत्नि सोनिया मेघवंशी के बीच अवैध सम्बन्ध के चलते दोनो को मिलने से रोकने वाले सोनिया के पति इंजीनियर मोतीलाल मेघवंशी की हत्या करने का प्लान बनाया जहा आरोपी वीरसिंह मीणा व सोनिया द्वारा मृतक भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के दाताडा बांध गांव निवासी 32 वर्षीय मोतीलाल मेघवंशी पुत्र लादूलाल बलाई को 14 मई को रात्रि करीब 8.00 बजे पैदल साथ घुमने निकले इस दौरान आरोपी ने न्यू हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेडा के पास सुनसान जगह खेत पर ले जाकर साथ लाये लोहे के मुसल से मृतक के सिर पर वार कर मोतीलाल की हत्या की । इस दौरान आरोपी व प्रेमिका ने हत्या के साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक की लाश को घसीटकर पास ही गहरे कुए में डालकर मोबाईल व चप्पले भी कुएं में डाल दिये। घटना का किसी को सन्देह नहीं हो इससे बचने के लिए मृतका की पत्नि सोनिया(प्रेमिका) व आरोपी वीरसिंह मीणा ने मृतक मोतीलाल के द्वारा फोन अटेण्ड नहीं करने व गुमने(खो जाने) का मनगढ़त घटनाक्रम बनाया व मृतक के परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए रात्री में ही थाने पर उपस्थित होकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी गई।