Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

शराबी पति ने पत्नि की पीट-पीट कर की हत्या ,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

शराबी पति ने पत्नि की पीट-पीट कर की हत्या ,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की पीट- पीट कर हत्या कर दी जहां पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है ।

जहा गंगापुर डीवाईएसपी (डिप्टी) रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गंगापुर कस्बे के रीको एरिया में रहने वाले 32 वर्षीय रतनलाल बेरवा आए दिन शराब का आदी है जहां रविवार देर रात रतनलाल बेरवा का किसी बात को लेकर उनकी पत्नी 30 वर्षीय रेखा बेरवा से झगड़ा हो गया। जहां रतनलाल आवेश में आकर अपनी पत्नी रेखा बेरवा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद एफ एस एल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए । मामले में मृतका 30 वर्षीय रेखा बेरवा के पीहर पक्ष के भेरूलाल बेरवा की रिपोर्ट पर गंगापुर पुलिस ने मृतका के पति रतनलाल बेरवा पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए हीरासत में लिया जहां उनसे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 

जहा गंगापुर डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मृतका का पति रतनलाल आए दिन शराब का आदी था जिसके कारण वह शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता रहता था जहां बीती देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उन्होंने पीट-पीट कर अपनी ही पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।

म‌तका के हैं चार बच्चे- बच्ची अब दादा पर बढी परिवार चलाने की जिम्मेदारी- मृतका के तीन लड़के वह एक लड़की है जिसमें से एक लड़का तो अभी तक महज आठ माह का है । तीन लड़कों में सबसे बड़ा बेटा 10 वर्षीय हेमंत, 8 वर्षीय दिलीप व आठ माह का लक्की और 2 वर्ष की लडकी खुशी है । ऐसे में अब इन लड़के लड़कियों के पिता रतनलाल द्वारा अपनी पत्नि की हत्या के मामले में जेल चले जाने के बाद परिवार में इनको पालने की जिम्मेदारी उनके दादा मोहनलाल बेरवा की हो जाएगी।