Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

लायंस क्लब भीलवाड़ा ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एपी सिंह के जन्मदिवस पर किए सेवा कार्य

 

लायंस क्लब सिंह के कुशल नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है: पवन पंवार


निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के तहत 42 रोगियों के हुए सफल ऑपरेशन, सभी रोगियों को वितरित की कम्बल


 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में लायन्स क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एपी सिंह का जन्मदिवस पर सेवा कार्य के तहत नेत्र जाँच शिविर में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लायन विनोद जैन ने बताया कि प्रोग्राम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पवन पंवार एडवोकेट ने की। मुख्य अतिथि आचार्य प्रवर श्री 1008 श्री विजयराज जी .सा. के आज्ञानुवर्ती जैन संत श्री युगप्रभ मुनि .सा. पीडीजी लॉयन दिलीप तोषनीवाल एवं विशिष्ट अतिथि अनिल गग्गड़ तथा भामाशाह लायन हेमन्त कोठारी द्वारा सभी ऑपरेशन के लाभार्थियों को कम्बल वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता पवन पंवार ने बताया की शिविर में लायंस आई हॉस्पिटल में डॉ.अंशु बोरदिया और उनकी टीम द्वारा सभी 42 रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए। लायन हॉस्पिटल प्रभारी जेके बागडोदिया एवं केम्प प्रभारी लायन विनोद जैन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट देकर आज ससम्मान उनको अपने घर के लिए रवाना किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में व्यसन मुक्ति पर विशेष बल देते हुए कहा कि व्यसन केवल शारीरिक शक्ति को क्षीण करते हैं, बल्कि पूरे जीवन को अंधकारमय बना देते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया। साथ ही, उन्होंने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में संस्था का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने आमजन को मरणोपरांत नेत्रदान के लिए प्रेरित करते हुए इसे एक पुनीत कार्य बताया, जिससे किसी के जीवन में फिर से रोशनी लाई जा सके। लायन्स क्लब के अध्यक्ष पवन पंवार ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष .पी.सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सिंह के कुशल नेतृत्व में लायन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रभारी लायन जे.के.बागडोदिया, लायन विनोद जैन, लायन विनोद मानसिंहका सहित सभी लायंस सदस्यों, पदाधिकारियों एवं राकेश दुग्गड़, राहुल कैलाश शर्मा सहित अन्य हॉस्पिटल स्टॉफ का प्रशंसनीय सहयोग रहा।