कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों को शॉल स्वेटर कंबल तिल के लड्डू, का किया वितरण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा अध्यक्ष मधु लढा की अध्यक्षता में मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस के तहत सदस्याआंे द्वारा सर्दियों से बचाव के लिए कच्ची बस्ती में जाकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई। सचिव अनुपमा मंत्री ने बताया जरूरतमंद बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों को सर्दी से बचाव के लिए शॉल स्वेटर कंबल आदि वितरण किए गए एवं ''मकर संक्रांति पर्व'' के उपलक्ष में तिल के लड्डू, फल एवं मिठाई आदि का भी वितरण किया गया, इसमें विशेष सहयोग निर्मला बाहेती का रहा। इस दौरान कोषाध्यक्ष उषा सोनी, मंजू बलदवा, रेनू कोगटा, उषा सोमानी, स्नेहलता पटवारी, जतन हिंगड़, पुष्पा मूंदड़ा अनीता नौलखा, चंदा जागेटिया, सुनीता जागेटिया, मधु हिंगड़, अदिति लढा, सरोज समदानी, मंजू दरक आदि सदस्याओ का सहयोग रहा।


Social Plugin