भीलवाड़ा प्रवास के दौरान अभिनेत्री मंदाकिनी ने किया स्वाभिमान भोज में किया सेवा कार्य
समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती मंदाकिनी ने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान गजाधर मानसिंह धर्मशाला में संचालित "स्वाभिमान भोज रसोई" का अवलोकन किया, जहाँ मात्र 1 में भरपेट एवं सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस अनूठी सामाजिक पहल को देखकर अभिनेत्री मंदाकिनी भावविभोर हो गईं। इस अवसर पर अभिनेत्री मंदाकिनी ने जरूरतमंद लोगों को टोकन बांटे और स्वयं काउंटर पर थाली परोसने का सामाजिक सेवा का कार्य में योगदान दिया अपने दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि "आज के समय में 1 जैसी नाममात्र राशि में भोजन उपलब्ध कराना केवल सेवा नहीं, बल्कि स्वाभिमान की मिसाल है। देश में इतनी कम राशि में इस स्तर की सुविधा कहीं देखने को नहीं मिलती। ऐसा पुनीत और प्रेरणादायक कार्य केवल भीलवाड़ा के भामाशाह ही कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने इस सेवा में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी एवं एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने अभिनेत्री का स्वागत एवं सम्मान किया तथा जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। अभिनेत्री मंदाकिनी के आगमन पर गजाधर मानसिंहका धर्मशाला के संचालक ट्रस्टी जगदीश मानसिंहका ने अपने साथियों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर को और भी यादगार बनाते हुए उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिवस की पूर्ण संध्या पर केक काटकर सभी ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में आरएसडब्ल्यूएम के सीएसआर मैनेजर वैभव जोशी, विशिष्ट अतिथि टीयूवी राईनलैंड के लोकेंद्र पंड्या, लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के सहयोगी प्रकाश जोशी एवं राकेश मानसिंहका, मोहम्मद हारून रंगरेज, मधु लोढ़ा, पूर्वांचल समिति की सदस्य शिल्पी सिंह, रामवती, राज ऋषि सुनील झा, सत्यम झा, दीपिका मेहरा, रसोई संचालिका रजिया बानो तथा वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानमल खटीक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने स्वाभिमान भोज जैसी जनसेवी पहल को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए इसके विस्तार की कामना की।


Social Plugin