भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 8, 9, 10 की पूरी बस्ती का विशाल और विराट हिंदू सम्मेलन 18 जनवरी रविवार को आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारी के लिए क्षेत्र की सभी महिलाओं की एक बैठक का आयोजन शिव मंदिर सेक्टर 8 पर किया गया। महिला संयोजिका पुष्पा डाड ने बताया कि बैठक में यह तय किया की एक भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी जो सेक्टर 8 के शिव मंदिर से शुरू होकर सेक्टर 10 में भ्रमण करते हुए सेक्टर 9 के लक्ष्मी गार्डन पर पहुंचेगी। सेक्टर 9 के लक्ष्मी गार्डन में भव्य हिंदू सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अति वरिष्ठ जन सम्मान समारोह प्रतिभा सम्मान समारोह महिलाओं द्वारा सामूहिक प्रस्तुति एवं बच्चों की मंच पर प्रस्तुति रहेगी। साथ ही संत महात्मा विद्वान और प्रखर वक्ताओं का उद्बोधन रहेगा। सह महिला संयोजिका खुशबू व्यास और सुनीता रावत ने बताया कि महिलाओं ने बैठक में यह निर्णय किया कि सेक्टर 8, 9, 10 का कोई भी परिवार 18 जनवरी 2026 रविवार को घर पर नहीं रहे इसके लिए घर-घर जाकर पत्रक और पीले चावल देकर निमंत्रण देगी। इस क्षेत्र में पहली बार हो रहे हैं हिंदू सम्मेलन को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में भरपूर उत्साह का वातावरण बना हुआ है। बैठक में पुष्पा डाड, डॉक्टर संजीवनी सोमानी, भारती व्यास, अनीता सोमानी, खुशबू व्यास, अमिता पाराशर, शशि गुप्ता, सिमरन डांगी, सुधा जागेटिया, सीमा कोठारी, प्रियंका जागेटिया, सन्नू असावा, अंकिता तुरकिया, पूनम नौलखा, वंदना मूंदड़ा ज्योति मंत्री, वीणा मूंदड़ा, सुरभि जाजू, निशा मूंदड़ा, सीता सोमानी, आशा जैन आदि महिलाएं उपस्थित रही।


Social Plugin