Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में दिखा जिंदगी बचाने के लिए जज्बा

 

उमड़े रक्तदाता, 400 यूनिट रक्तदान हुआ संग्रहित, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित जरूरी चिकित्सकीय जांच हुई

 

 भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान द्वारा शास्त्रीनगर नीलकंठ महादेव मंदिर के पास खाण्डल विप्र विकास ट्रस्ट छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में 400 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन पूर्व नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, उद्योगपति राधाकिशन सोमानी, भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, समाजसेवी कैलाश तापड़िया, अनिल राठी, पार्षद आशा शर्मा, पूर्व पार्षद कैलाश शर्मा आदि ने किया। अतिथियों का स्वागत श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने किया। शिविर प्रभारी ममता शर्मा ने बताया कि रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करने के लिए जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठितजन पहुंचे। उन्होंने रक्तदाताओं का संबल बढ़ाने के साथ मानव सेवा के लिए उनके जज्बे की सराहना की। शिविर में कई युवा ऐसे भी थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया था। पूर्व पार्षद कैलाश शर्मा ने पत्नी पार्षद आशा शर्मा के साथ सजोड़ा रक्तदान किया। कोई मित्र संग तो कोई भाई के साथ रक्तदान के लिए पहुंचा। शिविर 51वीं बार रक्तदान करने वाले परमेश्वर बाहेती जैसे रक्तवीर थी भी थे जो सबके लिए प्रेरणास्रोत का कार्य कर रहे थे। कई रक्तदाता ऐसे थे जो लंबे समय से हर तीन-चार माह में एक बार रक्तदान अवश्य करते है। रक्तदान करने की भावना रखने वालों की पहले ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सभी जरूरी चिकित्सकीय जांच भी की गई। तेज सर्द हवाओं की परवाह किए बिना रक्तदान के लिए इस कदर उत्साह दिखाया कि दो दर्जन से अधिक बैड लगाने के बावजूद खून देने के लिए बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा था। रक्तदाताओं के लिए 25 बैड लगाए गए थे। रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी चिकित्सालय ब्लड बैंक, रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीमों ने किया। शिविर सफल बनाने में श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान के सदस्य मुकेश वर्मा, संजय पारीक, चौनसिंह चौहान, रामावतार शर्मा, संजय तोषनीवाल, किशन जाट, मंगलचंद मिश्रा, राधेश्याम खेतान, बनवारी माली, राजपाल ढाका, जितेन्द्र सेन, दिनेश लखोटिया, हनुमान परिहार, लक्की सैनी, बाबूलाल तिवाड़ी, जयेश पारीक, सुभाष शर्मा आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। रक्तदान करने के लिए युवाओं से लेकर हर उम्र वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल था। कई युवा ऐसे थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया था। उनके शरीर का रक्त किसी की जिंदगी बचाने में कार्य आएगा ये सोच उत्साहित दिखे ओर जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी रक्तदान की भावना जताते दिखे। पहली बार रक्तदान करने वाले मानव सेवा के इस मिशन में सहभागी बन प्रसन्न नजर आए। रक्तदाताओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध शिविर स्थल भी किए गए थे। सुबह 8 बजे रक्तदान के लिए एक बार जो कतार लगना शुरू हुई तो वह शाम 6 बजे शिविर समाप्त होने तक भी चलती रही।