प्रजापति नवयुवक संस्थान की बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) प्रजापति नवयुवक संस्थान छात्रावास (सामुदायिक भवन) देवनारायण सर्किल पटेलनगर भीलवाडा स्थित पर प्रजापति नवयुवक संस्थान की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 18 जनवरी 2026 को प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे माताजी जन्म जयंति मनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। प्रजापति नवयुवक संस्थान केे अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापति ने बताया कि 18 दिसम्बर कोे दोपहर 3 बजे महाआरती की जायेगी। संस्थापक सुखदेेव प्रजापति ने बताया कि समाज के गणमान्य मेहमानो का स्वागत किया जायेगा एवं छात्रावास विकास पर चर्चा की जायेगी एवं महाआरती के पश्चात समाज के पधारे हुए मेहमानो के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर तेजूराम, कैलाश, हेमराज, कैलाश जेतगढ़, प्रहलाद, राधेश्याम, तेजमल, राधेश्याम, प्रभुलाल, शान्तिलाल, माधव लाल, मोहन लाल बारणी, टीकम, पारसमल, कल्याणमल, डालुराम, हेमराज, कैलाश सोडार, गोपाल, दिनेश, अशोक, हरिप्रसाद, भैरूलाल, शिवलाल, राजकुमार, उदयलाल, घीसुलाल प्रजापति सहित कई समाजजन उपस्थित थे।


Social Plugin