की सहायता करना ही सबसे बड़ा पुण्य है : महंत लक्ष्मण दास त्यागी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के तत्वावधान में श्री पंचमुखी दरबार मंदिर प्रांगण में गरीब व निसहाय व्यक्तियों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए। श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के अध्यक्ष महंत लक्ष्मण दास त्यागी ने बताया की जहाँ सेवा है,वहीं नारायण का वास है जरूरतमंद की सहायता करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। आज भयंकर ठंड को देखते हुए श्री पंचमुखी दरबार नारायण सेवा के तहत गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल,जर्सी,स्वेटर,टी-शर्ट वितरित किए गए। श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के सचिव परमेश्वर दास ने बताया की समिति का संकल्प/धर्म के साथ सेवा और सेवा के साथ समर्पण है उसी के सिद्धांत को पूर्ण करते हुए आज ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया उन्होंने बताया कि समिति निरंतर सेवा के कार्य करती रहेगी इसी क्रम में आगे बच्चों की शिक्षा पर भी महत्वपूर्ण कार्य करने की योजना बन रही है। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद दास,अजय रामदास बृजमोहन दास प्रेमदास गोपाल दास मुकुंद दास आदि संतगण उपस्थित थे।


Social Plugin