मांदरिया परिवार ने अर्पित किया चांदी का रथ और नोटों की माला
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। भीलवाड़ा के तिलकनगर निवासी तेली समाज के मांदरिया परिवार द्वारा आयोजित इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भगवान चारभुजा नाथ की कृपा से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर मांदरिया परिवार सहित जिलेभर से आये भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोटड़ी कस्बे में एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा में श्कोटड़ी श्यामश् के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु नाचते-झूमते चल रहे थे। कार्यक्रम आयोजक ज्ञानमल मांदरिया ने बताया कि समस्त क्षेत्र की सुख-समृद्धि और मंगलकामना के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर मांदरिया परिवार द्वारा भगवान चारभुजा नाथ को चांदी का भव्य रथ भेंट किया गया। तथा भगवान को नोटों की माला और विशेष बागा पोशाक धारण करवाई गई। ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन भी हुआ। इस पुनीत अवसर पर मांदरिया परिवार के सदस्य प्यारचंद्र, मथुरालाल, ज्ञानमल, भगवती लाल, मुकेश, गौरीशंकर, शिवराज सहित तेली समाज के सैकड़ों धर्मप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने भगवान का आशीर्वाद लिया।


Social Plugin