6 सेंटर्स के करीब 120 खिलाड़ी अपनी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन, कुल 12 टीमें मैदान में उतरेंगी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के खेल प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए नए साल का आगाज हॉकी के रोमांच के साथ होने जा रहा है। शहर विधायक अशोक कोठारी की खेलेंगे तो खिलेंगे भीलवाड़ा विधायक खेल विकास योजना के अंतर्गत आगामी 3 जनवरी से 5 जनवरी तक संजय सरीन मेमोरियल भीलवाड़ा हॉकी लीग 2026 का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता प्रतापनगर स्कूल ग्राउंड पर रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में विधायक खेल विकास योजना के 6 सेंटर्स के करीब 120 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें मैदान में उतरेंगी, जिन्हें सीनियर, जूनियर और ग्रासरूट वर्गों में बांटा गया है। यह एक सेवन ए साइड प्रतियोगिता होगी। नियम के अनुसार प्रत्येक टीम में कुल 10 खिलाड़ी होंगे, जिनमें से 2 खिलाड़ी भीलवाड़ा से बाहर के शामिल किए जा सकते हैं। विजेता टीमों को नकद इनाम और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन सचिव अजीत जैन और विवेक निमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों और संस्थानों के नाम से 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें श्रीजी पब्लिक स्कूल, मैक्स माउंट स्कूल, वेदांत इंटरनेशनल स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, राइट चॉइस स्कूल, महाप्रज्ञ स्कूल, लोटस वैली स्कूल, एनबी फैशन, ऋषभ टेक्सटाइल, सेवा सदन स्कूल, न्यू टिनी स्कूल और स्टीवर्ट मॉरिस स्कूल शामिल है। इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए हॉकी के साथ-साथ विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें दौड़ प्रतियोगिता, हूला हूप प्रतियोगिता और रस्साकशी प्रतियोगिता होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशना और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है।


Social Plugin