सबके सहयोग से ही विकास संभव है, समाज की सेवा के लिए हमेशा रहेंगे तत्पर: डांगी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) समाज सेवी शंकरलाल डांगी मेघवाल युवा संघ के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। भारतीय मेघवाल युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मेघवाल ने शंकरलाल डांगी की नियुक्ति की। उन्हें 15 दिवस में जिला कार्यकारिणी गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। नियुक्ति के बाद डांगी ने कहा-मेघवाल समाज के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे, यही उनकी प्राथमिकता है। इसमें समाज के सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद व मार्गदर्शन तथा सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा। सबके सहयोग से ही विकास संभव है। वे सदैव समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। गौरतलब है कि डांगी मेघवाल समाज के युवाओं में सदैव अग्रणी रहते हैं। मांडल व गुड़ा क्षेत्र में उनकी सदैव सक्रियता रहती है। प्रॉपर्टी व्यवसायी डांगी की जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी से स्पूर्ण भीलवाड़ा के मेघवाल समाज में खुशी की लहर छाई है।


Social Plugin