बास्केटबॉल ग्राउंड के संबंध में जो भी अपेक्षित कार्य हैं, उन्हें शीघ्रता से करेगेे पूर्ण: विधायक अशोक कोठारी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने नगर निगम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड का दौरा किया और अप्रैल 2026 में आयोजित होने वाली नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। विधायक कोठारी ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने ग्राउंड की वर्तमान स्थिति का भी बारीकी से अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय भंडारी, संरक्षक प्यारेलाल खोईवाल और लक्ष्मी नारायण डाड ने विधायक कोठारी और अन्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। संघ के पदाधिकारियों ने विधायक कोठारी को अवगत कराया कि नेशनल टूर्नामेंट की मेज़बानी के लिए ग्राउंड में कुछ आवश्यक सुधार कार्य अपेक्षित है। जिसके लिए उन्होंने विधायक कोठारी से इन कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति प्रदान करवाने का आग्रह किया। संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों की मांगों पर विधायक अशोक कोठारी ने तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि भीलवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन गौरव की बात है। बास्केटबॉल ग्राउंड के संबंध में जो भी अपेक्षित कार्य हैं, उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएँ मिल सकें। इस मौके पर मनोज, संजय राठी, कमल कोठारी, हिमांशु शुक्ला सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता सहित कई खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।


Social Plugin