आरजिया विद्यालय में 140 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर व मोजे किए वितरित
मानव सेवा ही सच्चे मायनों में मन को शांति देती है: जितेन्द्र मारू
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान के तत्वाधान में एवं मध्य जोन अग्रवाल महिला मंडल के सहयोग से गुरुवार को सुवाणा ब्लॉक के ग्राम आरजिया स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षणरत तकरीबन 140 जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये गर्म स्वेटर एवं मोजे वितरित किये गये। समिति के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज हेमराजानी ने बताया कि कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक जैन ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागृति से ही देश व समाज का उत्थान होगा। अतः सभी विद्यार्थी पूरी लगन व मेहनत से अपनी शिक्षा ग्रहण करें। प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मारू ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चे मायनों में मन को शांति देती है। सभी बच्चे आज यह प्रण करें कि जीवन में समर्थ होने पर वे भी किसी जरूरतमन्द की सहायता अवश्य करेंगे। कार्यक्रम को विद्यालय संस्था प्रधान महावीर प्रसाद शर्मा, स्कूल के भामाशाह अनिल खाब्या, एडवोकेट राकेश सक्सेना, विनोद जैन, लीला कोठारी व संगीता अग्रवाल ने भी संबोधित किया। संचालन राजेश पाटनी ने किया। अंत में आभार अनीता आर्य ने ज्ञापित किया। इससे पूर्व स्कूल स्टॉफ के शिक्षकों मधु लाखीवाल, मंजू गोस्वामी, मसर्रत बानो अन्सारी, रश्मि कुंअर आंशिया, सुमन पंवार, राजेंद्र शर्मा, शबीना बानो, शीतल कुमारी, रजनी मोची, राहुल सिंह मेहुड़, सीताराम मीणा आदि ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्याएं रेणू अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मैना अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, संतोष लोहिया एवं समिति के संजय औदिच्य, अनिल पारीक, कय्यूम मोहम्मद सक्का, प्रकाश सिंह चंडालिया, अनीता पहाड़िया, रजनी सिंघवी, सुनीता झामड़, रश्मि लोढा सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।


Social Plugin