Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया, की पुष्पांजलि अर्पित

 

 

 

 

 

गुरु तेग बहादुर जी त्याग और मानवता के मार्गदर्शक हैं, सभी ले प्रेरणा: मदन गोपाल कालरा

 

  भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर के सिंधु नगर में स्थित गोविन्द धाम में गुरू तेग बहादुर एवं एवं उनके शिष्यों का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु तेग बहादुर जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कियया गया। गोविन्द धाम के महंत गणेश दास महाराज ने अरदास करके गुरू साहिब और उनके शिष्यों के त्याग को सनातन धर्म की रक्षा का आधार बताया। पंजाबी खत्री अरोड़ा समाज के अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा ने बताया की गुरु तेग बहादुर जी त्याग और मानवता के मार्गदर्शक हैं, जिनके आदर्शों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया था। इस अवसर पर जेके साही, चिमन लाल खेत्रपाल, प्रदीप मेहता, गोपाल कपूर, दिवाकर जावा सहित सभी सनातनी बंधुओ माताओं, बहनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की