भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पुष्टिमार्गीय परंपरा से संचालित श्री आनंद धाम हवेली मंदिर का सातवां पाटोत्सव 28 से 30 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी सुमन राजेंद्र बाहेती ने बताया कि इस दौरान प्रभु श्रीनाथजी, श्री द्वारकाधीश और लालन के विभिन्न मनोरथ किए जाएंगे। श्रीनाथजी प्राकट्य एवं माहात्म्य कथा होगी। गौवत्स दिव्यांशु दाधीच प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। श्री द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली नरेश डॉ.वागीश कुमार जी महाराज की अनुकंपा से तीन दिवसीय पाटोत्सव की शुरुआत 28 नवंबर को शाम 6रू30 दीपदान से होगी। इस दिन हटड़ी एवं कान जगाई मनोरथ होगा। 29 नवंबर को प्रातरू 10 बजे श्री गोवधघर््न पूजा होगी। इसी दिन शाम 4 से 6रू30 बजे ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग धराया जाएगा। वैष्णव भक्त अन्नकूट के दर्शन कर सकेंगे। 30 नवंबर सुबह 11 बजे तिलक आरती, पलना दर्शन के साथ ही भव्य नंद महोत्सव मनाया जाएगा। इसी के साथ कथा विराम होगी। पाटोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।


Social Plugin