विद्युत टैरिफ दरों, सौर ऊर्जा उत्पादन में आ रही समस्या से कराया अवगत
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसियेशन, मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से विद्युत टैरिफ दरों, सौर ऊर्जा उत्पादन में आ रही समस्या के संबंध में मुलाकात की। सांसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल में डॉ एसएन मोदानी, दिनेश नौलखा, जेसी लढ्ढा, डीपी मंगल, एनके बहेड़िया, टीसी छाबडा, मनीष चांडक, अंकित शर्मा सम्मिलित थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से विद्युत निगमों की ओर से लगाये गये प्रति यूनिट एक रुपया रेगुलेटरी सरचार्ज को हटाने या इसके बदले में राज्य सरकार की ओर से अनुदान देने की मांग की। मुख्यमंत्री को बताया कि विद्युत दरों में वृद्धि के साथ उद्योग टैरिफ युद्ध के कारण वैश्विक और घरेलू बाजार की चुनौतियों के कारण तीव्र आर्थिक मंदी का सामना कर रहे है। साथ ही अन्य इनपुट लागत राजस्थान के उद्योगों को अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है। इसका असर अप्रत्यक्ष रुप से आम रोजगार पर भी पड़ रहा है। उद्यमियों ने टैरिफ आदेश में 1 रुपया प्रति यूनिट के रेगुलेटरी सरचार्ज को वापस लेने की मांग की। इससे उद्योगों को ऐसे कठिन समय में राहत मिलेगी एवं रोज़गार की सुरक्षा होगी साथ ही राजस्थान एक इन्वेस्टमेन्ट डेस्टीनेशन बना रहेगा। साथ ही सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों के कनेक्टेड लोड़ से 400 प्रतिशत तक केप्टिव सौर ऊर्जा प्लान्ट लगाने की अनुमति प्रदान एवं उद्योगों के लिए कम्बाइण्ड बैंकिंग सुविधा प्रदान करने की मांग की। वर्तमान में कनेक्टेड लोड़ से 200 प्रतिशत तक के प्रावधान है। इसके साथ ही अधिक सौर ऊर्जा उत्पादन में 20 प्रतिशत बैटरी केपेसिटी लगाने के प्रावधान को भी समाप्त करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के प्रतिवेदन को गंभीरता से सुना एवं सिद्धान्त स्वीकृति देते हुए अपने विशिष्ठ सचिव संदेश नायक से इस विषय पर उचित निर्देश देने हेतु एक विस्तृत नोट बनाकर देने को कहा।


Social Plugin