यूआईटी के भुखण्डो की लॉटरी के सफल आवेदको ने सरकार व प्रशासन का जताया आभार
भीलवाडा: राज्य सरकार व भीलवाड़ा जिला प्रशासन के सानिध्य में 16 अक्टूबर को भीलवाड़ा नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित लॉटरी में सफल हुए आवेदकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री, राज्य सरकार व भीलवाड़ा जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
भीलवाड़ा यूआईटी द्वारा भीलवाड़ा शहर की आठ आवासीय कॉलोनी में रिक्त पड़े 3081 आवासीय भूखंडों की लॉटरी नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में निकाली गई थी जहां लॉटरी निकालने के दौरान प्रदेश के यूडीएच मिनिस्टर झाब्बर सिंह खर्रा , जिला कलेक्टर व यूआईटी के अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू, सचिव ललित गोयल , शहर विधायक अशोक कोठारी सहित आवेदन कर्ता मौजूद रहे । लॉटरी के पश्चात असफल आवेदकों ने लॉटरी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए थे उसके बाद 16 अक्टूबर को ही यूडीएच मिनिस्टर ने सभी असफल आवेदकों को आश्वत किया कि बिना जांच किए किसी को भी सफल नहीं माना जाएगा वही भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की माग की जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने भी चार सदस्यी कमेटी का गठन किया गया वह कमेटी अब जांच कर रही है मगर सोमवार को लॉटरी में सफल 3081 आवेदकों में से सैकड़ो आवेदको ने भीलवाड़ा शहर में धन्यवाद रैली निकाल कर भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर व यूआईटी के अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू को धन्यवाद पत्र प्रस्तुत किया।
इस दौरान विजेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मन्शा के अनुरूप 16 अक्टूबर 2025 को स्वायत शासन मंत्री झाब्बर सिंह खर्रा के आतिथ्य में लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रूप से आयोजित की गई जिसमें उन्हें अपनी किस्मत का मीठा फल मिला है। उन्होंने जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में कार्य कर रहे जिला प्रशासन एवं नगर विकास न्यास की निष्पक्ष भूमिका की भी सहराना की जिसने इस प्रक्रिया को सूचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला कलेक्टर ने लॉटरी के सफल आवेदको को बधाई प्रेषित की साथ ही अन्य आवेदकों द्वारा दर्ज कराई गई आपतियों पर भी पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से संज्ञान लेने के लिए आश्वस्त किया।


Social Plugin