भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के ग्राम सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत आमली कला में ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान "बेटी जन्म उत्सव" का आयोजन किया गया, जिसमें केक काटकर नवजात बालिकाओं को ड्रेस और बेबी किट वितरित की गईं। यह उत्सव हर्षोल्लास और आनंदपूर्ण वातावरण में मनाया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं सोनिया रेगर एवं सीमा जाट की गोद भराई की रस्म भी विधिवत संपन्न की गई। इस अवसर पर सरपंच सत्यनारायण मालू, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण शर्मा, विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र स्वर्णकार, ब्लॉक समन्वयक आईशा खान, सुपरवाइजर पूजा मीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोफिया बानू, रमा मालू, सरोज जोशी, तथा ग्राम साथिन प्रकाश टेलर सहित अनेक अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक समन्वयक आईशा ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण तथा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को इन योजनाओं से जुड़ने और अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।


Social Plugin