Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

विधानसभा अध्यक्ष का बयान एक सितंबर से शुरू होगा सत्र, इस सत्र में कोचिंग इंस्टिट्यूट से संबंधित आएगा बिल, भारतीय नागरिक अपनाए स्वदेशी सामान तो अमेरिका 50 क्या 100 प्रतिशत टेरीफ लगाए तो भी नहीं पड़ेगा भारत को फर्क, देश की आंतरिक ताकते भी संवैधानिक संस्थाओं को कर रही है कमजोर


विधानसभा अध्यक्ष का बयान एक सितंबर से शुरू होगा सत्र, इस सत्र में कोचिंग इंस्टिट्यूट से संबंधित आएगा बिल, भारतीय नागरिक अपनाए स्वदेशी सामान तो अमेरिका 50 क्या 100 प्रतिशत टेरीफ लगाए तो भी नहीं पड़ेगा भारत को फर्क, देश की आंतरिक ताकते भी संवैधानिक संस्थाओं को कर रही है कमजोर

भीलवाड़ा: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि एक सितंबर से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी और इस सत्र में "कोचिंग इंस्टिट्यूट" से संबंधित बिल आएगा वहीं अगर भारत के नागरिक स्वदेशी सामान अपनाना शुरू कर दे तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 50 प्रतिशत टैरिफ क्या 100 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दे तो भारत को कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है आज भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है इसीलिए विश्व को भारत की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं लग रही है इसीलिए भारत के पीछे सारा विश्व पड़ा हुआ है वही संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए नहीं तो उनके प्रति अश्रद्धा का भाव रखोगे तो विश्व में जो हमारे दुश्मन देश है वह इसका लाभ लेने से पीछे नहीं रहेंगे साथ ही देश की आंतरिक ताकते भी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है यह ठीक नहीं है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी मंगलवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे जहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में अमर शहीद हेमू कलानी के स्मारक व मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद भीलवाड़ा पहुंचे जहां भीलवाड़ा शहर में स्थित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय विधायक अशोक कोठारी के अनुशंसा पर विद्यालय में बने कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्षो का मौली बंधन खोलकर लोकार्पण किया ।

लोकार्पण के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के अमृत महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ जनों को संबोधित करते हुए शिक्षा का महत्व बताया ओर कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है वही शिक्षा के कारण ही आज देश का नाम विश्व में तेजी से बढ़ रहा है।आज राष्ट्र संकट में है वर्तमान नेतृत्व मे देश आगे बढ़ रहा है भारत की आर्थिक स्थिति पहले 11 वे स्थान पर थी अब चौथे नंबर पर आ गई है जल्द ही तीसरे नंबर पर आयेगी। विश्व के कहीं देश को भारत की जो आर्थिक स्थिति सुधर रही है वह अच्छी नहीं लग रही हैं कोई भी नहीं चाहता है कि भारत "विश्व शक्ति" बने जिसके कारण सारा विश्व भारत के पीछे पड़ा हुआ है। विश्व के साथ ही भारत की आंतरिक ताकते भी हमारे संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में जुटी हुई है यह दौहरी मार है ऐसे में नई पीढ़ी को आगे बढ़ना होगा । नई पीढ़ी को यह चुनौती स्वीकार करनी होगी ओर हमेशा स्वदेशी भाव रखने के साथ ही यह संकल्प लेना होगा कि दैनिक दिनचर्या के साथ ही घर में विदेशी वस्तु का उपयोग नहीं करूंगा , ऐसा संकल्प भारतवासियों ने ले लिया तो अमेरिका के जो राष्ट्रपति 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रहे हैं वह 100 प्रतिशत टैरिफ भी लगाए तो भारत को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है वह सब भारतीय हथियार थे । इस देश मे आज संकट बहुत है बांग्लादेश भी पीछा पड़ा हुआ है हर एक भारतीय के मन में मेरा भारत महान की नीति होनी चाहिए जिससे भारत निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा एक हाथ में किताब और एक हाथ में कीबोर्ड रखकर आगे बढ़ेंगे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा वही विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। हमारी बीएफसी मीटिंग व कमेटी विधानसभा सत्र कब तक चलेगा तय करेगी। मगर मुझे लगता है कि यह सत्र छोटा होगा । सत्र से पहले सर्व दलीय बैठक बुलाता हूं इस बार भी विधानसभा सत्र से पहले सर्व दलीय बैठक बुलाऊंगा और सभी राजनीतिक पार्टियों के राजनेताओं से आग्रह करूंगा कि सदन शांतिपूर्वक चले, सत्र के दौरान विधानसभा में विपक्ष अपने मुद्दे उठाए, सार्थक बहस करें और सता पक्ष भी उनके अनुकूल उनकी बातों के आधार पर ठीक करें , लेकिन सदन मर्यादाओं और अनुशासन से चलने वाला है इतना मेरा दृढ़ मत है।

जहां विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायकों को पहले प्रशिक्षण दिया गया था और इस विधानसभा सत्र में "कोचिंग इंस्टिट्यूट" से संबंधित बिल भी आने वाला है इसलिए हम सब चीजों को ठीक करने का प्रयत्न कर रहे हैं इसके लिए माता-पिता के साथ ही समाज को भी सहयोग करना होगा जहा बच्चे- बच्चियो की आकांक्षाओं को भी क्षमता और योग्यता के अनुसार तय करना होगा हम सब मिलकर इस समाज को श्रेष्ठ बनाएंगे और एक वातावरण ही देश का निर्माण करना है वर्तमान केंद्र का नेतृत्व आगे बढ़ रहा है वही संवैधानिक संस्थाएं उनके सम्मान के लिए एकजुट होना चाहिए। उनमें सुधारो की आवश्यकता हो सकती है उनके प्रति अश्रद्धा का भाव रखेंगे तो विश्व में जो हमारे दुश्मन है वह इसका लाभ लेने से पीछे नहीं रहेंगे।

बाईट- प्रोफेसर वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान