रोडकंटिग रोकने के लिए महापौर ने जलदाय विभाग के जेइएन के सामने हाथ जोड़कर व पैर पकड़कर करनी पड़ी विन्नती
भीलवाड़ा: बांसवाड़ा जिले के गढी भाजपा विधायक कैलाश मीणा द्वारा पुलिस थाने में डिप्टी के पेर पकड़ने के बाद अब भीलवाड़ा नगर निगम से भाजपा के महापौर राकेश पाठक भी रोड कटिंग रोकने के लिए जलदाय विभाग के जेईएन के हाथ जोड़ने के साथ ही पैर पकडने का वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है जहां महापौर ने कहा कि मैं अधिकारियों के सामने कानून हाथ में नहीं ले सकता हू इसीलिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर व पैर पड़कर रोड कटिंग बंद करने की विन्नती की है।
भीलवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के पंचमुखी धाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा सोमवार शाम को बिना नगर निगम की अनुमति सड़क खोदकर (रोड तोडकर)पेयजल लाइन डाली जा रही थी जहां जलदाय विभाग द्वारा पेयजल लाइन डालने के लिए सड़क खोदने की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद हेमंत शर्मा मौके पर पहुंचे ओर रोड खुदाई का काम रुकवाया । पेयजल की लाईन डालने के काम बंद की सूचना पर जलदाय विभाग जेईएन श्री राम मीणा भी मौके पर पहुंचे और पार्षद को काम बंद नहीं करवाने का आह्वान किया जहां मौके पर मौजूद पार्षद ने महापौर को सूचना दी जिस पर भीलवाड़ा नगर निगम से भाजपा के महापौर राकेश पाठक मौके पर पहुंचे ओर जलदाय विभाग के जेईएन श्री राम मीणा से काम बंद करने के साथ ही कहा की जब तक रोड कटिंग की नगर निगम से परमिशन नहीं मिल जाती तब तक आप रोड कटिंग नहीं कर सकते हो । आप लोग सड़क खोदते हो ओर लोग हमारी ऐसी- तैसी करते हैं बारिश के मौसम में सड़क खोदने से लोगों को परेशानी होती है जहां महापौर ने जलदाय विभाग की जेईएन से हाथ जोड़ते व पैर पकडते हुए काम रूकवाने का आग्रह किया मगर जलदाय विभाग के जेईएन द्वारा काम नहीं रुकवाने पर महापौर ने तुरंत नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को मौके पर बुलाया और जलदाय विभाग की लाइन खोद रही जेसीबी को जप्त करवा दिया है।
इस दौरान नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने कहा कि सरकारी विभागो में समन्वय नहीं हो रहा है निगम द्वारा रोड बनाने के तुरंत बाद तोड़ दिया जाता है शहर की विभिन्न सड़कों को हम रोड बनाते हैं दूसरे दिन कभी बिजली कभी जलदाय विभाग द्वारा तोड़ दिया जाता है दुर्भाग्य से इसकी सामान्य जानकारी भी नगर निगम को नहीं देते हैं जबकि कानून बिना नगर निगम के एनओसी एक इंच रोड खोदने का अधिकार नहीं है जलदाय विभाग की पेयजल लाईन डालने में कोई निगम से परमिशन नहीं थी जनता नगर निगम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है जनता ने हमें वोट दिया है जनता के प्रति हम लाईलेबल है जलदाय विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री व कलेक्टर का आदेश भी नहीं मान रहे हैं जबकी सीएम व कलेक्टर ने 15 सितंबर तक रोड कटिंग नई करने के आदेश जारी कर रखे हैं उनको भी जलदाय विभाग के अधिकारी नहीं मान रहे हैं अधिकारी भी इस तरह नियमों के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं जिससे शहर की जनता परेशान हो रही है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मेने सोमवार शाम जलदाय विभाग के जेईएन के सामने हाथ पैर जोड़े हैं इसके अलावा मै कानून हाथ में नहीं ले सकता हूं इसलिए रिक्वेस्ट की है।
वही रोड कटिंग के मामले को लेकर जलदाय विभाग एक्शन किशन खोईवाल ने कहा कि जनता पेयजल की समस्या से त्रस्त थी इसीलिए हमने रोड कटिंग की है नगर निगम में हमने रोड कटिंग की परमिशन के लिए अप्लाई कर रखी थी लेकिन अभी तक हमें परमिशन नहीं मिली है जहां रोड कटिंग से पहले भीलवाड़ा कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को भी जलदाय विभाग के एक्शन किशन खोईवाल ने बिना अवगत करवाये रोड कटिंग के एईएन को निर्देश दिए थे इसी कारण महापौर को जलदाय विभाग के जैईएन के सामने रोड कटिंग नहीं करने के लिए हाथ जोड़कर व पेर पकडते हुए विन्नती करनी पड़ी।
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश का अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "भाजपा की निरंकुशता के आगे प्रजातंत्र पैरों में" है जनप्रतिनिधियों की यह लाचारी लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है पहले गढी से भाजपा विधायक ओर अब भीलवाड़ा में भाजपा के महापौर की तस्वीर न केवल लोकतंत्र का अनादर है बल्कि जनादेश का घोर अपमान है। राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी ओर प्रशासन इस कदर हावी है कि भीलवाड़ा जिले में सात में से सात भाजपा व समर्थित विधायक ओर सांसद भी भाजपा से हैं लेकिन इसके बावजूद जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि जनता के मुद्दे उठाने के लिए अधिकारियों के पैरों में गिरने को विवश है । यह सरकार नहीं सर्कस है, जहा माफिया हावी है और भ्रष्टाचार चरम पर है । जनता को छोड़िए यहां तो जनप्रतिनिधि की भी सुनवाई नहीं हो रही है अधिकारी बड़ी निर्लज्जता के साथ सार्वजनिक रूप से जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं।
Social Plugin