Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

भोजा पायरा तीर्थ स्थल पर विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ आगाज, विशाल धर्म सभा का भी हुआ आयोजन 


भोजा पायरा तीर्थ स्थल पर विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ आगाज, विशाल धर्म सभा का भी हुआ आयोजन 


भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध भोजा पायरा तीर्थ स्थल पर आज से 10 मई तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा जहां आज कलश यात्राओं के साथ विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हुई इस दौरान मंदिर परिसर में विशाल धर्म सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें संत समाज के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों व गुर्जर समाज के मौजवीर व्यक्तियों ने संबोधन देते हुए इस यज्ञ में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।

 भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र के जंगल में गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान भोजा पायरा का मंदिर स्थित है इस मंदिर में छत नहीं है लेकिन वर्तमान में पास ही भव्य मंदिर बनाया गया है जहां गुर्जर समाज की ओर से विशाल यज्ञ का आयोजन हो रहा है जहा विष्णु महायज्ञ का आगाज आज हुआ है इस विष्णु महायज्ञ की शुरुआत के दौरान 11000 महिलाएं सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली जहां कलश यात्रा के दौरान रास्ते मे पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया वहीं मंदिर परिसर में आज धर्म सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें अंतरराष्ट्रीय सवाई भोज के महंत सुरेश दास महाराज , पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर , पूर्व मंत्री रामलाल जाट , माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा, समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता लाखाराम गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा सहित गुर्जर समाज के हजारों महिला पुरुष व युवा मौजूद रहे।

 मंदिर में हो रहे विष्णु महायज्ञ में प्रधान कुंड के मुख्य यजमान ईश्वर गुर्जर ने कहा कि विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए यज्ञ का आयोजन हो रहा है जहा यज्ञ में आहुति दी जा रही है जहां प्रतिदिन शाम को भगवान देवनारायण से जुड़े भजनों की प्रस्तुति और गाथाओ का वाचन किया जाएगा आज धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें संत समाज के साथ ही राजनीति व गुर्जर समाज की मौज वीर व्यक्तियों ने संबोधन दिया है इस दौरान लगभग 50000 से ज्यादा महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे हैं यह एक ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है जहां काफी संख्या में भक्त भगवान भोजाजी के दर्शन कर परिवार में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हैं