सादगी से मनाया पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा राजनेता कालू लाल गुर्जर का जन्म दिवस
भीलवाड़ा -जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण निर्दोष टूरिस्ट मारे जाने के कारण इस बार भाजपा के वरिष्ठ राजनेता राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर का जन्म दिवस माण्डल कस्बे में स्थित रूपी देवी कन्या महाविद्यालय में सादगी से मनाया गया। जहां इस बार कालू लाल गुर्जर के जन्म दिवस पर केक नहीं काटकर जम्मू कश्मीर के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सुंदरकांड का पाठ किया उसके बाद जन्म दिवस मनाया गया । इस दौरान कॉलेज में अध्यनरत कन्याओं को भी सामूहिक भोज दिया गया।
पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के जन्म दिवस पर मांडल विधानसभा क्षेत्र के साथ ही भीलवाड़ा व प्रदेश के अन्य जिलों से उनके प्रशंसक रूपी देवी कन्या महाविद्यालय पहुंचे जहां कालू लाल गुर्जर को पुष्प माला पहनाकर मुंह मीठा करवाते हुए जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,मालासेरी देवनारायण मंदिर की पुजारी हेमराज पोसवाल सहित जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व उनके शुभचिंतक मौजूद रहे ।जहां पू्र्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पहलगाम में निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने मारा है इसीलिए मेने 71 वा जन्म दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया इसी के तहत आज जम्मू कश्मीर में मारे गये निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बिना किसी औपचारिकता के साथ जन्म दिवस मनाया गया।
Social Plugin