Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

सडक हादसे मे पुलिस कांस्टेबल की हुई मौत , तीन घायल पुलिस महकमें में शोक की लहर


सडक हादसे मे पुलिस कांस्टेबल की हुई मौत , तीन घायल पुलिस महकमें में शोक की लहर


भीलवाड़ा: भीलवाड़ा जिले की बीगोद थाना पुलिस एक मामले में गुजरात अभियुक्त की तलाश करने गई जहा वापिस लौटते समय उदयपुर जिले के गोगुंदा ने निकट सड़क हादसे में भीलवाड़ा पुलिस के एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एएसआई सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये जिन्हें उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भीलवाड़ा जिले की बिगोद थाना पुलिस की एक टीम अभियुक्त की तलाश के लिए गुजरात गई थी जहां वापस लोटने के दौरान उनकी कार उदयपुर जिले के गोगुंदा के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसके कारण पुलिस टीम मे बिगोद थाने के कास्टेबल देवनारायण गुर्जर की मौके पर मौत हो गई जबकि एएसआई बंशीलाल प्रजापत, कांस्टेबल सुनील व बलवंत घायल हो गए जिनको उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया सूचना मिलते ही उदयपुर के गोगुंदा थाना प्रभारी आईपीएस प्रोबेशनर माधव उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे।

इधर हादसे की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा पुलिस में शोक की लहर फैल गई । जहां बिगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने कहा की थाने में धोखाधड़ी एक मामले में मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम एएसआई बंसीलाल के नेतृत्व में  29 अप्रैल को गुजरात गई थी जहां पुलिस मुलजिम की तलाश के बाद पुन कार से भीलवाड़ा लौट रहे थे तभी गोगुन्दा के निकट सडक हादसे मे पुलिसकर्मी देवनारायण की मौत हो गई वहीं बिगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया भी उदयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।